रामगढ़ थाना के हाजत में एक युवक के फांसी लगाने के चलते काफी हंगामा हुआ, मृतक पर चोरी करने के संदेह में पुलिस उठाकर ले गयी थी. अनिकेत नाम के युवक ने फिर कैसे फांसी लगायी, या फिर इसे मारकर फांसी का रंग दिया गया है. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ. परिजनों ने पुलिस पर ही पीट-पीटकर मारने का इल्जाम लगाया. बताया जा रहा है कि अनिकेत अपने पिता के साथ ही रामगढ़ के होटल में काम करता था. अनिकेत की मौत के बाद परिजनों ने छत्तरमांडू स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर करीब चार घंटे तक हंगामा किया. इसे लेकर काफी अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा ।
0 Comments