पत्रकार एकता मंच ने बोकारो थर्मल व कथारा ओपी प्रभारी को किया स्वागत।
कथारा : पत्रकार एकता मंच कथारा जारंगडीह द्वारा बुधवार को बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार से मुलाक़ात कर पौधा व शाल ओढ़कर स्वागत किया गया। उक्त आयोजन मंच के संरक्षक विलसन फ्रांसिस के देखरेख मे की गई। यहां संरक्षक विलसन फ्रांसिस ने थाना प्रभारी को स्वागत करते हुए कहा की पत्रकार एकता मंच हमेशा समाज उत्थान सहित अन्य सामाजिक कार्यों मे पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने कार्य करते आ रहा है आगे भी करता रहेगा आशा है की समाज मे अमन चैन क़ायम रहे अमजन को पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हो इसके लिए प्रयास किया जाय। थाना प्रभारियों ने कहा की समाज के साथ साथ सभी वर्गो के लोगो पर विशेष ध्यान दिया जायेगा क्षेत्र अपराध मुक्त हो इसके लिए पुलिस तत्परता के साथ कार्य करेगा इसमे पत्रकारों सहित पंचायत प्रतिनिधि गणमान्य लोगो की सहयोग की अपेक्षा होंगी। मौक़े पर मंच के सचिव दिलीप कुमार, जीतेन्द्र चौहान, पप्पू चौहान, समीरुद्दीन अंसारी, प्यारेलाल दास, विश्वकर्मा भारती, नविन कुमार सिन्हा, अनिल शर्मा आदि शामिल थे।
0 Comments