Translate

कृषक मित्रों का प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न।

कृषक मित्रों का प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न।

 *कृषि मंत्री से नाराज कृषक मित्रों ने चुनाव में कांग्रेस का विरोध करने कर लिया निर्णय*

रांची- मोरहाबादी मैदान के नीलांबर पीतांबर पार्क में प्रदेश कृषक मित्र महासंघ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शशि भगत व संचालन प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने किया। बैll बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शशि भगत ने कहा कि सरकार के ढुल मूल रवैया से अब इस सरकार से भरोसा उठने लगा है। ऐसे में न्यायलय पर भरोसा है। साथ ही अब हम सरकार के विरुद्ध जोरदार आंदोलन भी करेंगे। सरकार के पुनर्गठन के बाद आज पहली बार कृषि मंत्री से मिल कर वार्ता हुईं पर उनकी बातों से कृषक मित्र संतुष्ट नहीं हुए l कृषि मंत्री ने कृषक मित्र के लिए चल रहे बजट सत्र में बजट में लेने की बात कही है। बजट सत्र तक हम सरकार की गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं जरूरत पड़ने पर आंदोलन की ओर रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री पिछले 4 साल से लगातार हम कृषक मित्रों को केवल ठगने का कार्य कर रहे हैं l जितने बार हम कृषक मित्र उनसे वार्ता के लिए जाते हैं प्रत्येक बार अपनी बात को बदल देते हैं l उनकी कथनी और करनी में काफी फर्क आ गया है जिससे उनकी पार्टी को भी काफी नुकसान उठाना पड़ेगा lप्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने कहा कि  कृषक मित्र सहित सभी अनुबंध कर्मियों के सहयोग से बनी गठबंधन की सरकार यदि छलने और ठगने की काम करती है तो इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा। राज्य के कृषक मित्र अपने हक हुकूक के लिए अनवरत लड़ाई जारी रखेंगे। मौके पर  जिला अध्यक्ष दिलेश्वर महतो, प्रकाश महतो, हफीजुल खान, रविन्द्र सिंह, बिकी राज,केदार महतो, सुरेंद्र प्रसाद सकलदेव प्रसाद, रियासत मियां, सूरज महतो, छोटन सिंह, अमलकिशोर सिंह समेत सैकड़ो कृषक मित्र उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments