बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यादायिनी मां शारदे की पूजा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिरिडीह में पूरे श्रद्धा पूर्वक एवं धूमधाम के साथ मनाई गयी।
गिरिडीह ----- बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में पूरे आस्था और श्रद्धा भाव से ज्ञान की देवी मां शारदे की पूजा धूमधाम से की गई । वैदिक मंत्रोचार के साथ पवन कुमार पाठक एवं पंचम नवीन ने पूजा संपन्न कराया गया।मौके पर प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि आज के दिन सनातन हिंदू धर्मावलंबी के अनुसार अबोध बच्चों का प्रथम ज्ञान हेतु अक्षरारंम संस्कार होता है । इसमें बच्चों में अध्ययन का उत्साह जागृत किया जाता है ।वहीं अभिभावकों और शिक्षकों को भी उनके दायित्व के प्रति जागरूक किया जाता है जिससे अभिभावक अपने बच्चे को अक्षर ज्ञान, विषय ज्ञान के साथ-साथ श्रेष्ठ जीवन का अभ्यास करा पाए । पूजा के दौरान अभिभावक एवं बच्चों ने मां शारदे का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
0 Comments