समारोहपूर्वक मनाया गया इरीमि का स्थापना दिवस,,,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।लौहनगरी जमालपुर की प्रतिष्ठित संस्थान इरिमी,जमालपुर के नए ऑडिटोरियम में भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान का 97वां वार्षिक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया,वार्षिक दिवस समारोह में भारतीय रेलवे के शीर्ष पदों पर पदस्थापित इंजीनियरों, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं गणमान्यआगंतुकों ने भाग लिया।वार्षिक दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, रेलवे बोर्ड,के अपर सदस्य आर.के.मंगला अपर महानिदेशक श्री प्रसादा रवि कुमार, भूतपूर्व निदेशक कर्नल अरुण भागड़ा,भूतपूर्व निदेशक श्री एस.के.याग्निक,जनार्दन प्रसाद मुख्य कारखाना प्रबंधक,सुदर्शन विजय,वरिष्ठ आचार्य शाश्वत गुप्ता, ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।समारोह में आचार्य पंकज कुमार के साथ-साथ इरिमी संस्थान के अन्य सभी संकाय सदस्य तथा रेल इंजन कारख़ाना के शाखा अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता,चन्द्र कुमार पटेल, राकेश सुरेश चित्रे, प्रसेनजीत कुमार, एस. के.मिश्रा, अभिनय कुमार,डॉ.अभ्युदय तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्र.जगत किशोर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में संस्थान के अन्य सभी संकाय सदस्य एवं प्रशिक्षु,कारख़ाना के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इसके उपरांत भूतपूर्व निदेशक इरिमी एस.के.याग्निक ने आयोजित सेमिनार द्वारा ‘चल –स्टॉक की निर्यात की संभावनाएं’ विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये।उन्होंने कहा कि विश्व के कई देश में चल-स्टॉक का निर्यात किया जा रहा है। शोध एवं विकास के साथ भविष्य में इनकी बेहतर संभावनाएं हैं। उन्होंने इसके विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर सविस्तार चर्चा की।
इरिमी के अपर महानिदेशक ने संस्थान का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि कोविड 19 महामारी के कारण किस प्रकार इरिमी ने अपने प्रशिक्षण सुविधाओं को अद्यतन करते प्रशिक्षणार्थियों को घर बैठे ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने इरिमी में उपलब्ध सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहाँ के पुस्तकालय जिसमें लगभग 17000 पुस्तकें, 03 सर्वर रूम, 03 छात्रावास प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का बेहतर वातावरण प्रदान करने में सक्षम है।
मुख्य अतिथि अपर सदस्य(उत्पादन इकाई), रेलवे बोर्ड,आर.के.मंगला ने कहा कि भारतीय रेलवे के विकास में इरिमी संस्थान अपनी अहम भूमिका निभा रही है।इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किए भारतीय रेल यांत्रिक अभियंत्रण सेवा के अधिकारी रेलवे के विकास एवं आधुनिकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।उन्होने कहा कि समय के साथ बदलते तकनीक से कदमताल करने की आवश्यकता है ताकि विश्व के पटल पर भारत द्वारा विनिर्मित उपकरण अपनी छाप छोड़ने में सक्षम हो सके। वही उन्होनें संस्थान के द्वारा चलाए गए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रथम आए प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर उन्हें पुरस्कृत तथा प्रोत्साहित किया। इरिमी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पुरस्कृत प्रतिभागी:-
तारक देय, 23 एस सी एम एस-1, सी एम एस , डीजल लोको शेड, अंडाल ,पूर्व रेलवे नंदकिशोर चौधरी, 23 एस सी एम एस-2, सी एम एस , डीजल लोको शेड विशाखापटनम , पूर्वी तटीय रेलवे,आशीष कुमार चंदेल, 22-जे ई टी-03 जे ई , टिकियापाड़ा कोचिंग विभाग, पूर्व रेलवे, सुलेमान अब्बास, 23-जे ई टी-01 जे ई, सी एण्ड डब्ल्यू, मोरादाबाद,उत्तर रेलवे,दन्यानेश संजय कुडु, 23-जे ई टी-02, जे ई, सी एण्ड डब्ल्यू माटुंगा ,मध्य रेलवे
योगेश बाबुराव बोधांकर. 23-जे ई टी-02, जे ई, सी एण्ड डब्ल्यू माटुंगा , मध्य रेलवे, प्रखर गुप्ता, 23-जे ई टी-03, जे ई, कोचिंग भंडार, गांधीधाम,पश्चिम रेलवे, विनीत कुमार, 23-जे ई टी-(एस पी एल)-01 जे ई, सी एण्ड डब्ल्यू कालका,उत्तर रेलवे सुश्री सपना प्रकाश, 23-जे ई टी-04 जे ई , कोचिंग विभाग गया , पूर्व मध्य रेलवे
अरविंद कुमार शुक्ला ,22-बी आई एन डी-1 ए डब्ल्यू, रेल चक्का उद्योग बेला ,पूर्व मध्य रेलवे,ओजश श्री वास्तव 22-बी आई एन डी-2, ए डी एम ई, सी एण्ड डब्ल्यू/वाराणसी, उत्तर पूर्व रेलवे,संजीव कुमार, 22-बी आई एन डी-3, ए डी एम ई, डी एस एल / वर्धमान, पूर्व रेलवे,अमित कुमार, आई आर एस एम ई(पी), ए एम ई, ट्रैन्सेट विभाग सकुर वस्ती , उत्तर रेलवे, कुमार चन्दन, आई आर एस एम ई(पी), ए डी एम ई, फ्रेट, मुंबई, मध्य रेलवे,,मंच संचालन– आचार्य(डबल्यूएमटी) श्री शाश्वत गुप्ता कर रहे थें,वही धन्यवाद ज्ञापन आचार्य(आईटी एवं ईएनएचएम)जे. पी. सिंह ने किया। राष्ट्रगान के उपरांत वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 Comments