Translate

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह इकाई द्वारा पुलवामा के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उन्हें याद किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह इकाई द्वारा पुलवामा के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा उन्हें याद किया गया। 

गिरिडीह ---- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा पुलवामा हमले के पांचवी वर्षी को याद करते हुए शहर के झंडा मैदान से टॉवर चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर टॉवर चौक में श्रद्धांजलि दी गयी । जिसमे काफी संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता और युवा देश भक्त मौजूद थे । इस दौरान सोशल मीडिया सह प्रमुख आशीष कुमार सिंह ने कहा कि 14 फरवरी को भारतीय इतिहास में काले दिन के रूप में मनाया जाता है । आज उन 40 वीर सपूतों को पूरा देश याद कर रहा है, जिनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपट कर आया था । आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से हर भारतीय की आंखे नम हो गई थीं और इस हमले ने पूरे देश को अंदर से हिलाकर रख दिया था । लेकिन इसका बदला भारतीय सेना पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर लिया था । इस मौके पर प्रदेश जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू ने कहा कि आज ही के दिन चार वर्ष पहले देश आतंकी हमले से दहल गया था । पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था । विस्फोटकों से भरी एक कार काफिले से टकरा गई थी । उसके बाद जो धमाका हुआ उसकी गूंज शायद आज भी हर एक भारतीय को याद है । इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे । इस मौके पर कॉलेज मंत्री नीरज चोधरी, कॉलेज उपाध्यक्ष नीतेश तिवारी, अभिषेक मिश्रा, राजेश यादव, शिवम् शर्मा, रोहित बर्नवाल, दीनू टुडू, सोनू सिंह, शशि कुमार, पार्थिव कुमार, लोबिन हेंब्रम, अनीश कुमार, प्रकाश कुमार, पंकज, सीता, सपना, बीना, टीना, बिटू , सुनील, अमरजीत, आनंद, छोटू, मिथुन, कृष्ण कुमार, चंदन कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments