Translate

झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ की एक सभा गिरिडीह झंडा मैदान में संपन्न हुई

झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ की एक सभा गिरिडीह झंडा मैदान में संपन्न हुई 

बैठक में आगामी 14 तारीख को होने वाली हड़ताल को रद्द करने के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई

गिरिडीह ---- पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार 11 फरवरी को झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ की सभा जिला सचिव गुंजा देवी के अध्यक्षता में झंडा मैदान गिरीडीह में संपन्न हुई । सभा मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 फरवरी से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी गई है । यह निर्णय गिरीडीह विधायक माननीय सुदीवय कुमार सोनू के आग्रह पर लिया गया है । माननीय विधायक ने दूरभाष से बताया कि वे 12 फरवरी को झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ के तमाम मांगों को मुख्यमंत्री से बात कर हर जायज मांगों को हर हाल में पूरा करने कि कोशिश करेंगे ।

वही गिरीडीह जिला रसोईया संघ के संरक्षक नारायण महतो ने कहा यदि फिर टालमटोल हुआ तो अगले विधानसभा सत्र के दौरान संघ विधानसभा घेराव करने के लिए वाध्य होगी ।

साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 16 फरवरी को मजदूरों के देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए राज्य भर के झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ के तमाम रसोईया सड़कों पर उतर कर मार्च व प्रदर्शन कर मजदूर विरोधी, किसान विरोधी केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी । इस बात से रसोईया काफी आक्रोश में है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने रसोईया को मिलने वाली 60 प्रतिशत राशि रोक लगा दी है । इससे यह स्पष्ट पता चलता है कि मोदी सरकार न सिर्फ रसोईया विरोधी है बल्कि महिला विरोधी भी है । 

इस झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ की सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड पुरन महतो ने कहा कि मोदी सरकार हर जन सवालों को हल करने के बजाय सिर्फ और सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को देश के 75 प्रतिशत से ज्यादा धन देकर देश को कंगाल करने में लगी हुई है । देश को मोदी सरकार ने 200 लाख करोड़ रुपए कर्ज में डूबा दिया है । देश के करोड़ों जनता टेक्स के जरिए पाई पाई सरकारी खजाने में जमा करती है और यह सरकार उठाकर पुंजी पतियों को दे रही है । इसी वजह से न सिर्फ मंहगाई बढ़ रही है बल्कि करोड़ों नौजवान रोजगार के लिए तड़प रहे हैं । उन्होंने मजदूरों किसानों व नवजवानो के दूश्मन मोदी सरकार के खिलाफ 16 फरवरी को देश का चक्का जाम करने की अपील की ।

कामरेड ने कहा कि जब-जब हेमंत सरकार गरीबों की समस्या हल करने को बढ़ती रही है तब तब मोदी सरकार लगातार हेमंत सरकार को उलझाने काम करती रही है और जब हेमंत सोरेन ने मोदी सरकार की बात मानने से इन्कार कर दिया तो उसे फर्जी मुकदमा दायर करवाकर उसे जेल में डाल दिया है । इसलिए यह भी मांग की जा रही है कि हर हाल में झूठा मूकदमा रद्द कर हेमंत सोरेन को रिहा किया जाए ।

 11 फरवरी रविवार को झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ गिरीडीह झंडा मैदान में इस सभा को सोमरी देवी, हेमंती देवी, सुनिता देवी, सेवकी देवी, असमा खातुन, गुलशन वीवी, सारो देवी, कौशल्या देवी, शांति देवी, मालती देवी ने भी संबोधित किया ।

Post a Comment

0 Comments