मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो के द्वारा संयुक्त रूप पेटरवार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 10 सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया । सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा तेनुघाट से जेल तक अत्यंत जर्जर सड़क का चिरपरिचित मांग था। पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में करोड़ो की लागत से विभिन्न पथों का सुदृढीकरण किया जायेगा । तेनूघाट चांपी रोड से कटहल टांड़ पथ, तेनुघाट चौक से जेल भाया घरवाटांड़ तक, एनएच 23 लुकेया से बांगा स्कूल भाया अंबाडीह तक, लुकेया से कोजरम तक, पुटाकडीह जोड़ा महुआ से उतासारा, एनएच 23 से बारसोघा, पतकी पथ से बग जोबरा तक, गागा पथ से कोडरमा तक, गागा पथ से मारूदारू कटम कुल्ली तक निर्माण होना है । मौके पर तेनुघाट मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना श्रीवास्तव, रितेश सिन्हा, अजीत पांडेय, नारायण प्रजापति, झरी तुरी, मंटू यादव, राजेश कुमार, चंद्रिका यादव, पप्पू यादव सुनील महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।
0 Comments