Translate

बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना का 66 वां दिन भी जारी रहा।

बेरमो जिला की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना का 66 वां दिन भी जारी रहा। 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक का 66वां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । प्रति दिन समर्थन करता का कारवां बढ़ता जा रहा है । कुंदा पंचायत के मुखिया आदित्य कुमार महतो ने बताया की बेरमो जिला बनता है तो हमारे आस पास के पंचायत को काफी सुविधा मिलेगी । हम लोगो को जो बेरमो अनुमंडल अभी के समय मे काम से पहुंचने मे लगभग साठ किलोमीटर दुरी तय करना पड़ता है तो बोकारो जिला जाने मे तो और भी अधिक दुरी तय करना पड़ता है यदि बेरमो अनुमंडल जिला बन जाता है तो आसान हो जायेगा । वही इस धरना पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा और महासचिव वकील प्रसाद महतो का पूर्ण सहयोग मिल रहा है । वही इस मौके पर आजसू के कुलदीप प्रजापति, बैजनाथ गौरई, संजय सिंह, बिनोद कुमार, महेन्द्र कुमार, सिकंदर कुमार, तारामंणी भोगता, राजकुमार महतो, मृणाल कांति डे, राम बल्लभ महतो, कल्याणी, हसीना खातून, भाष्कर आनन्द सहित कई लोग धरना मे उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments