मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ----- शुक्रवार 9 फरवरी को तेनूघाट अतिथि गृह में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह पेटरवार प्रभारी कुलदीप प्रजापति के अध्यक्षता में एक बैठक किया गया । जिसमें तेनुघाट, चापी, घरवाटांड़, उलगड़ा, पतकी पंचायत के पंचायत प्रभारी उपस्थित हुए । बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रभारी बनाने का कार्य किया जाए और वह हर घर से एक व्यक्ति को आजसू पार्टी से जोड़ कर और उन्हें आजसू के द्वारा गोमिया विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास के कार्यों से अवगत कराया जाए । ताकि लोगों का आजसू के प्रति समर्थन बढ़े । इस मौके पर राजेश कुमार, राजू कुमार महतो, महेंद्र ठाकुर, नारायण गांझु, अकबर आलम, सुरेश कुमार महतो, धर्मजीत प्रजापति, राजेश कुमार सिंह, रिजवान अंसारी, संतोष कुमार, अशोक यादव, पंकज पाठक आदि मौजूद थे ।
0 Comments