Translate

उसरी बचाव अभियान की कोर कमिटी ने कि गिरिडीह उपायुक्त से किया था मुलाकात तथा ज्ञापन भी दिया गया।

उसरी बचाव अभियान की कोर कमिटी ने कि गिरिडीह उपायुक्त से किया था मुलाकात तथा ज्ञापन भी दिया गया। 

गिरिडीह ---- उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मुलाकात में कहा कि पर्यावरण के सवालों पर एक अच्छी पहल है, जल्द सभी संबंधित विभाग की बैठक होगी, प्रशासन के अधिकारी, कई प्रतिनिधियों के साथ सीसीएल जीएम आदि को भी विचार के लिए आमंत्रित किया जाएगा । इस अवसर पर कोर कमिटी और संयोजक कमिटी के साथ उसरी बचाव अभियान के कई प्रतिनिधियों में राजेश सिन्हा, कृष्ण मुरारी शर्मा, आलोक मिश्रा, राम जी यादव, कुसुम सिन्हा, संगीता सिन्हा, ताज हसन, गोरी शंकर आदि गिरिडीह उपायुक्त को उसरी नदी से संबंधित प्रोब्लम विस्तार से बताया तथा उपायुक्त गिरिडीह के नाम एक ज्ञापन भी सोपा गया है । जिसे परिवहन विभाग के अधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने लिया । ज्ञापन में कहा गया है कि सभी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और आम लोग, खास लोग साथ है । उसरी गिरिडीह की जीवनदायिनी है, किंतु पिछले दस साल से उसरी नदी को उपेक्षित की गई है । जिसको बचाने के लिए आंदोलन लगातार जारी है, गिरिडीह सदर विधायक ने भी इस अभियान का 

पुरजोर समर्थन किया है । सदर विधायक ने उसरी कमिटी से कहा है कि हर हाल में उसरी को बचाना है । वे साथ है प्रयास जारी है, वही जिले भर के सभी दल के प्रतिनिधियों ने इस अभियान को सपोर्ट किया है । सभी को अभियान दल के लोग सहयोग के अनमंत्रण पत्र भी दे रहे है।

उसरी बचाव अभियान आम और खास जनता के लिए चिता की बात है, कि लगातार गिरिडीह का जलस्तर घटता जा रहा है तथा वही दिनो दिन उसरी में अतिक्रमण बढ़ रहा है । गंदे नाली का पानी बिना वाटर ट्रिटमेंट किए हुए डायरेक्ट उसरी में मिल रहा है । कई कारखाने का पानी डायरेक्ट उसरी में जा रहा है, बालू का शहरी क्षेत्रों से सरकारी तौर पर बंद है किंतु आज भी शहरी क्षेत्रों में लगातार उठाव जारी है । सरकारी भवन हो या निजी भवन हो, पुल के नीचे से बालू उठाव जारी है, उसको भी रोकने की आवश्यकता है ।

Post a Comment

0 Comments