मोंगिया स्टील लिमिटेड द्वारा गादी श्री रामपुर पंचायत में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गए।
गिरिडीह ---- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मशहूर लोह औद्योगिक इकाई मोगिया स्टील लिमिटेड द्वारा इस ठंड के मौसम में कंबलों का वितरण जरूरतमंदों के बीच लगातार किया जा रहा है । इसी कड़ी में शनिवार को गादी श्रीरामपुर पंचायत में वहां पर स्थित पंचायत भवन में शिविर लगाकर जरूरतमंदों के बीच डेढ़ सौ कंबलों का वितरण किया गया । इस मौके पर मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया तथा मोगिया स्टील लिमिटेड की डायरेक्टर त्रिलोचन कौर मोगिया भी उपस्थित रही । इस मौके पर अपने संबोधन में डॉक्टर मोंगिया ने कहा कि इस ठंड में कंबल बांटने का कार्य आगे भी जारी रहेगा ताकि इस लोगों को ठंड से राहत मिल सके । उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी समाज सेवा तथा मानव सेवा के लिए हमेशा के लिए ही कटिबद्ध है तथा आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा । इस मौके पर जिला परिषद सदस्या डोली कुमारी, मुखिया श्री रामपुर गांदी पंचायत कंचन देवी, मोंगिया स्टील लिमिटेड के निदेशक बलविंदर सिंह मोंगिया, रंजीत राय सहित की सम्मानित गणमानय लोग मौजूद थे ।
0 Comments