गिरिडीह --- मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डा गुणवंत सिंह मोगिया को झारखंड सर्वोच्च खेल सम्मान को राज्यसभा सांसद डा महुआ माजी के हाथ द्वारा सम्मानित किया गया । इस की जानकारी डा मोंगिया ने प्रेस वार्ता करके दी । मोंगिया नेशनल वालीबॉल अकैडमी के संस्थापक तथा मशहूर लोह उद्योगपति मोगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डा गुणवंत सिंह मोंगिया को झारखंड सरकार द्वारा सर्वोच्च खेल सम्मान पुरस्कार राज्य सभा सांसद डा महुआ माजी के हाथों द्वारा देकर सम्मानित किया गया । इस बाबत मोंगिया स्टील लिमिटेड द्वारा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करके इसकी जानकारी दी गई । इस मौके पर सम्मानित हुए डा मोंगिया ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सरकार द्वारा उन्हें इस सामान से नवाजा गया है । उन्होने कहा कि यह सम्मान उन्हे और भी प्रोत्साहन देने का कार्य करेगा । वे और भी बढ-चढकर मेहनत करेगे वॉलीबॉल अकादमी को और बेहतर बनाने के लिए मेहनत करेगे । ताकि यहां से निकले बच्चे देश-विदेश में जाकर खेलें और अपना नाम कमावे डा सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि मात्र कुछ माह पूर्व शुरुआत हुए इस मोगिया नेशनल वालीबॉल अकैडमी की पहचान अब चारों तरफ हो चुकी है और यहां के बच्चे अन्य जगह प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर तथा बेहतर खेल का प्रदर्शन करके नाम रोशन कर रहे हैं । जो कि उनके लिए गर्व की बात है । डॉ मोंगिया ने कहा कि यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को अच्छा भोजन अच्छी पढ़ाई समेत अच्छे कोचिंग की व्यवस्था दी जा रही है । जो कि किसी भी बेहतरीन नेशनल अकादमी की तरह ही है तथा उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में इस अकादमी के बच्चे न केवल स्टेट न केवल देश बल्कि विदेश में भी जाकर अपने अच्छे खेल प्रदर्शन के बदौलत नाम रोशन करेंगे । डा मोंगिया ने अंत में सम्मान के लिए सरकार का फिर शुक्रिया अदा किया ।
0 Comments