बेहतर शिक्षा एक सफल नेतृत्व का आधार होता है - बंधु तिर्की
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के बैनर तले 6 जनवरी दिन शनिवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय राजेंद्र भवन में छात्र संगठन एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय उरांव के अध्यक्षता में जुड़ेगा विद्यार्थी जीतेगा इंडिया के तहत लोकसभा स्तरीय छात्र सम्मेलन किया गया। इस कार्यक्रम में लोहरदगा के अलावे सिसई, गुमला और मांडर के एनएसयूआई पदाधिकारी तथा छात्र-छात्राएं सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष सैयद आमिर हाशमी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा देश का छात्र और युवा जिस ओर चलता है देश का रुख उसे और बढ़ता है। इसलिए छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ लड़ाई करने की ताकत लेकर चलने की आवश्यकता है। वही पूर्व मांडर विधायक, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान झारखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष माननीय श्री बंधु तिर्की ने संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा सफल नेतृत्व का आधार होता है। समाज में बेहतर नेतृत्व के लिए संवैधानिक तथा कानूनी ज्ञान को ज्यादा से ज्यादा अर्जित करने की आवश्यकता है। जिससे कि समाज के हर एक सही गलत चीजों की परख हो सके। पूर्व लोहरदगा विधायक सह पूर्व झारखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री सुखदेव भगत ने कहा कि छात्र संगठन एनएसयूआई एक छात्र नेतृत्व का बेहतर प्लेटफार्म है इस जगह से कई बेहतर छात्र नेतृत्वकर्ता बड़ी-बड़ी राजनीतिक क्षेत्र में सफल नेतृत्व के रूप में काबिज हुए हैं तथा पूर्व सिसई विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार माननीय श्रीमती गीता श्रीउरांव ने भी अपने संबोधन में नेतृत्व के क्षेत्र में छात्रों को आगे आने के लिए प्रेरित किया और कहा कि एक विकासशील देश के लिए पढ़े-लिखे नेतृत्व करता की अति आवश्यकता है। साथ ही महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बॉबी भगत, प्रदेश प्रतिनिधि सह बिशनपुर एलडीएम कोऑर्डिनेटर जनाब नेशार अहमद, लोहरदगा कांग्रेस कमेटी जिला कार्यकारी अध्यक्ष जनाब हाजी शकील अहमद, किस्को जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार गुप्ता, प्रखंड जिला परिषद सदस्य विनोद खेरवार, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सरस्वती कच्छप, सैफ अहमद ने भी कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य संबोधन प्रस्तुत किया। मौके पर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीमा परवीन, सेवादल अध्यक्ष शंभू प्रजापति, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुजम्मिल अंसारी, गुमला युवा अध्यक्ष आजाद अंसारी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम जिलानी, लोहरदगा प्रखंड अध्यक्ष सत्यदेव भगत, एनएसयूआई संस्थापक सदस्य प्रदीप विश्वकर्मा, गुमला से सक्रिय एनएसयूआई कार्यकर्ता राजू उरांव तथा शंकर उरांव, सविता कुमारी, रंजीत एक्का, आकिब खान, शुभम सहदेव, सदेव लोहारा, विक्रम कुमार पासवान, विकास राम, रोशन राम, सूरज महतो, यदुनंदन महतो, प्रीति कुमारी, फूल कुमारी आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments