Translate

अभाविप का परिसर चलो अभियान 12 जनवरी से एवं राँची विश्वविद्यालय से आउटसोर्सिंग कम्पनी एवं कुलपति को हटाने को लेकर विद्यार्थी परिषद 08 से 18 तक करेगी चरणबद्ध आंदोलन

अभाविप का परिसर चलो अभियान 12 जनवरी से एवं राँची विश्वविद्यालय से आउटसोर्सिंग कम्पनी एवं कुलपति को हटाने को लेकर विद्यार्थी परिषद 08 से 18 तक  करेगी चरणबद्ध आंदोलन

आज दिनांक 04/10/2024 दिन गुरुवार को राँची विश्वविद्यालय में व्याप्त विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं के निमित विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लालपुर स्थित प्रान्त कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें 'शैक्षणिक समस्याओं को लेकर चर्चा हुई जिसमें विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कुलपति की संलिप्तता पर कार्यकर्ताओं  चिंता व्यक्त की एवं आगामी अभियानों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई । दिनांक 12 जनवरी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद “परिसर चलो” अभियान का आगाज करेगी जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को परिसर से कनेक्ट करना है । आज दिन पर दिन परिसरों में घटती छात्रों की संख्या चिन्ताजनक है ।
          बैठक में उपस्थित प्रान्त संगठन मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिसर में आये दिन छात्रों की घटती संख्या से चिंतित है इसे लेकर 12 जनवरी से परिसर चलो अभियान के माध्यम से छात्रों के बीच जागरण का कार्यक्रम चलेगा। 
वहीं रांची विश्वविद्यालय पूर्णतः भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है आये दिन जिस प्रकार से छात्र छात्राओं को प्रवेश परीक्षा एवं परिणाम को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ता है और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी नये नये टेंडर करने में व्यस्त रहते है परीक्षा संबंधी कार्यों का आउटसोर्सिंग करना एवं भारी गड़बड़ी के बावजूद भी उस निजी कंपनी को संरक्षण देना यह बताता है कि दाल में कुछ काला है आए दिन अंक-पत्र में त्रुटि, परीक्षा शुल्क में 50 प्रतिशत तक वृद्धि ,सत्र का अनियमित होना इस बात का सूचक है विश्वविद्यालय के पदाधिकारी शैक्षणिक व्यवस्था के सुधार के लिए नहीं बल्कि अपने व्यक्तिगत एजेंडे के साथ काम कर रहे है। विश्वविद्यालय के कुलपति विधि व्यवस्था को ठीक करने के बजाय नये-नये टेंडर निकाल कर अपनी जेब भरने में व्यस्त है ।
       उपस्थित प्रदेश सह-मंत्री दिशा दित्या नें कहा कि विश्वविद्यालय आये दिन सभी विभागों को प्राइवेट कंपनी को सौंपता जा रहा है, परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय की विधि व्यवस्था पूर्णतः ठप हो चुकी है। इसके साथ कि विश्वविद्यालय द्वारा कराए P.hd प्रवेश परीक्षा पूर्णतः निराधार है, इसमे UGC के किसी भी नियमों का पालन नहीं किया गया है। बिना प्रश्न पत्र दिये आंसर की जारी किए विश्वविद्यालय ने जो परीक्षा के परिणाम घोषित किए है वे एकदम संदेह के घेरे में है अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इस परीक्षा को रद्द कर पुनः प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करती है तो विद्यार्थी परिषद इस प्रवेश परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग करेगी और आंदोलन हेतु बाध्य होगी ।
         उपस्थित केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य रोमा तिर्की नें कहा कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी सारे नियम व शर्तों को ताक पर रखकर कार्यों को कर रही है। पिछले कुछ समय में ऐसी नियुक्तियां हुई है जिसका कोई आधार नहीं है, सभी सेवानिवृत्त तथा वैसे हैं जो उस विषय के जानकार भी नहीं हैं। इस प्रकार के भ्रष्ट कुलपति को राजभवन तत्काल पदमुक्त करे।
          जिला संयोजक अमर सिंह नें कहा कि विद्यार्थी परिषद 08 जनवरी से सभी परिसरों में आंदोलन प्रारंभ करेगी एवम जब तक राजभवन वर्तमान कुलपति को पदमुक्त कर नई कुलपति को बहाल नहीं करती है एवं आउटसोर्सिंग कम्पनी के करार को निरस्त नहीं करती है तब तक लगातार विभिन्न माध्यमों से हमारा प्रदर्शन जारी रहेगी।
           महानगर मंत्री ऋतुराज शाहदेव नें कहा कि वर्तमान कुलपति अनेक भ्रष्टाचारों में संलिप्त है एवं आउटसोर्सिंग के माध्यम से ग्रामीण एवं गरीब छात्रों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है अगर कुलपति तत्काल इस कम्पनी को नहीं हटाती है तो विद्यार्थी परिषद सभी परिसरों में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
       बैठक में जनजातीय कार्य प्रमुख प्रमोद राउत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विशाल सिंह, प्रान्त के सह-कार्यालय मंत्री विद्यानंद राय, प्रान्त सःकोषाध्यक्ष शुभम पुरोहित, सोशल मीडिया संयोजक आनंद कुमार, रांची जिला संयोजक अमर सिंह, रांची ग्रामीण जिला संयोजक उत्कर्ष तिवारी, खूंटी जिला संयोजक कमलेश महतो, रांची महानगर संगठन मंत्री अभिनव जीत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रणव गुप्ता, रोहित शेखर,पवन नाग,साक्षी गुप्ता एवम अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments