Translate

तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वाटर फाइनल के मैच में गुरूवार को रॉयल स्ट्राइकर तेनुघाट की टीम ने मिर्जापुर एकादश की टीम को 28 रनों से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वाटर फाइनल के मैच में गुरूवार को रॉयल स्ट्राइकर तेनुघाट की टीम ने मिर्जापुर एकादश की टीम को 28 रनों से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई । रॉयल स्ट्राइकर तेनुघाट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पियुश कटरियार के नाबाद 34 रन शोएब के 26 रन, संदीप के 21 रन और मोंटी कटरियार के ताबड़तोड़ 7 गेंदों पर 26 रनों के बदौलत निर्धारित बारह ओवर में 121 रन बनाए । जवाबी पारी खेलते हुए मिर्जापुर एकादश की टीम श्रीधर और रवि कुमार के 29/29 रनों के बाद भी 103 रन ही बना सकी । तेनुघाट की ओर से सतीश कुमार ने 3 विकेट, अभिषेक कुमार और संदीप कुमार ने 2/2 विकेट और मोंटी कटरियार ने एक विकेट हासिल किया । मैच में मोंटी कटरियार को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । मैच में अंपायर की भूमिका सौरभ सिंह और दीपक यादव, कमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार और अमन सिंह तथा स्कोरर की भूमिका अनुभव झा और आयुष कटरियार ने निभाई ।

Post a Comment

0 Comments