Translate

बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार के अध्यक्षता में ओएनजीसी के अधिकारी एवं गोमिया अंचल अधिकारी के साथ बैठक की।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट - बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार के अध्यक्षता में ओएनजीसी के  अधिकारी एवं गोमिया अंचल अधिकारी के साथ बैठक की। ओ एन जी सी के अधिकारीयो ने लिखित आवेदन देकर सहयोग करने की मांग किया है।

आवेदन में बिभिन्न समस्याओं का उलेख करते हुए बताया है कि गोमिया क्षेत्रों में लगभग गैस उत्पादन के लिए 90 कूप से अधिक निर्माण किया गया था, जिसमे सभी कूप को पाइप द्वारा एक दूसरे से कनेक्ट करने के पाइप गिरया गया है जो अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी कर लेने से कार्य की प्रगति में अवरुद्ध हो रहा है। रैयतों से भूमि अधिग्रहण के जमाबंदी एवं एल पि सी की समस्य को भी अंचल अधिकारी के माध्यम से समस्या का निष्पादन के लिए बात कहा गया एवं रैयतों का मुआबजा से संबंधित मुद्दों पर वार्ता हुए।

Post a Comment

0 Comments