Translate

बीडीओ का गांव टू गांव कार्यक्रम के तहत हहाप पंचायत का भ्रमण ,दिए अबुआ आवास की जानकारी

.बीडीओ का गांव टू गांव कार्यक्रम के तहत  हहाप पंचायत का भ्रमण ,दिए अबुआ आवास की जानकारी                       आज दिनांक 9/11/2023 को प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम डॉ प्रवीण कुमार द्वारा गांव टू गांव कार्यक्रम के तहत  हहाप पंचायत भ्रमण किया एवं रोजगार दिवस में भाग लिए। सर्वप्रथम स्वयं सहायता समूह की सदस्य  एवं ग्रामीणों द्वारा बीडीयो का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अबुआ आवास जो सरकार की आगामी 15 नवंबर से शुभारंभ होने वाली है की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वैसे सभी लाभुकों  की सूची पहले से तैयार कर ली जाए जो सरकारी अहर्ता रखते हैं और पूर्व में जिन्हें प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास , इंदिरा गांधी आवास, नहीं दिया गया हो एवं जिनका पक्का मकान ना हो तथा सरकारी नौकरी, इनकम टैक्स अदायगी नहीं करते हो वैसे लाभुकों की सूची प्राथमिकतावार तैयार का निर्देश दिया गया ।16 नवंबर से प्रारंभ होने वाले आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुको से आवेदन प्राप्त कर ग्राम सभा के माध्यम से पारित कर प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ कृषि मनरेगा एवं 15वें वित्त की योजना  के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, उपस्थित महिलाओं को दीदी बाड़ी  योजना ,बिरसा सिंचाई संवर्धन योजना एवं स्वच्छता से संबंधित क्रियाकलापों को अपनाने हेतू प्रेरित किया तथा सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत छूटे हुए सभी योग्य लाभुकों का आवेदन यथाशीघ्र प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिए ।इस अवसर पर मुखिया नान्हे कच्छप, पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी ,ग्राम प्रधान, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अमरेन्द्र श्रीवास्तव,सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनिय अभियंता ज्योतिष कुमार महतो, मिथिलेश सिंहा, पंचायत सचिव फुलेश बैठा, रोजगार सेवक गोराई महतो, स्वयं सहायता समूह की सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments