Translate

जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो (डालसा) द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर कालेज प्रबंधन को किया गया सम्मानित

■ इमामुल हाई खान लॉ कालेज को बेस्ट लीगल एड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन का मिला सम्मान

■ जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो (डालसा) द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर कालेज प्रबंधन को किया गया सम्मानित

================================

बोकारो :- झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना के कुशल मार्गदर्शन में गुरुवार को इमामुल हाई खान लॉ कालेज में नेशनल लीगल सर्विस डे पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो (डालसा) द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाने वाली विभिन्न कानूनी सुविधाओं के संबंध में बताया गया। इस अवसर पर इमामुल हाई खान लॉ कालेज को बेस्ट लीगल एड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के तौर पर डालसा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही बेस्ट पैनल अधिवक्ता, सुश्री प्रीति को उत्कृष्ट परिवार वाद संबंधी मामलों के लिए (Panel lawyer in Matrimonial Matter) एवं उत्कृष्ट (सामुदायिक) पारा लीगल वालेंटियर के रूप में श्री यदु महतो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला. विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो श्री योगेश कुमार सिंह, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो श्रीमती लुसी सोसेन तिग्गा, न्यायिक दण्डाधिकारी सुश्री समीरा खान, लीगल ऐड डिफेंस के चीफ श्री आनंद वर्धन, लीगल ऐड डिफेंस के सदस्य, पारा लीगल वॉलेंटियर यदु महतो, रतिलाल कुम्भकार, दिगम्बर दुबे आदि उपस्थित रहें।

उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो की सचिव सुश्री निभा रंजना लकड़ा ने दी।  


Post a Comment

0 Comments