Translate

रेल सुरक्षा बल ने मेरी सहेली योजना की आरंभ,,ट्रेन में अकेली यात्रा कररही महिला को सुरक्षा प्रदान करेंगी,,इंस्पेक्टर

रेल सुरक्षा बल ने  मेरी सहेली योजना की आरंभ,,ट्रेन में अकेली यात्रा कररही महिला को सुरक्षा प्रदान करेंगी,,इंस्पेक्टर                       

सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।रेल यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के मकसद से रेलसुरक्षा बल द्वारा ने रुपरेखा तय कर रखी है इसीक्रम में एक नई पहल मेरी सहेली नामक एक योजना आरंभ की है उपयुक्त बातें अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सुरक्षा बल के पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट ने बताया कि,इस योजनाके तहत अगर कोई महिला अकेले यात्रा कर रही उसे आरपीएफ द्वारा एस्कॉर्ट किया जाएगा,साथ ही प्रत्येक स्टेशन पर यात्रा कर रही महिला से संपर्क कर आश्वत हो सकेगें कि सब कुछ ठीक ठाक है, इंस्पेक्टर सपेट ने बताया कि दिल्ली आरपीएफ के डीजी मनोज यादव ने आज चार महिला धावको सहित पचीस रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन पूरी की, सुरक्षा बल के डीजी ने यात्रा के उद्देश्य बताते हुए कहा कि यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के किए गये इंतजाम को लेकर जागरूक करना हैं वही इंस्पेक्टर श्री सपेट ने बताया कि पर्व त्योहार के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों हजार रेलयात्री प्रतिदिन एक जगहसे दुसरे जगह रेल सफर तय कर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं, इस दौरान रेल यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचें यह हम सबों की जिम्मेदारी हैं।उन्होंने बताया कि रेल पटरी से लेकर रेल संपत्ति की रक्षा के साथ ही ट्रेनो व रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर  जमालपुर सहित आस पास के स्टेशन पर सुरक्षा बल के दर्जनों जवान व पदाधिकारी को तैनात किया गया हैं और जमालपुर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं औरइस दौरानचौबीस घंटे निगरानी रखी जा रही हैं, बताया कि आरपीएफ को अलर्ट मोड़ में रहने का भी निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments