बाल विवाह उन्मूलन हेतु जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जरका की और से निकली गई रैली जिसमें शिक्षक जयंती प्रसाद राय, के द्वारा रैली निकाली गई जिसमें बाल विवाह उन्मूलन हेतु प्रतिवाद रैली निकाली गई जिसमें बच्चों के द्वारा रैली में एक ही नारा बोल रहा था।कम उम्र में शादी नहीं सही समय पर शादी हो बेटा बेटी एक समान पड़ लिखकर बने महान मैके पर छात्र चेतना संगठन के जिला कार्य समिति सदस्य श्याम कुमार राय ने कहा कि हम सभी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र वासियों के रहने वाले हैं हम सभी का माता पिता कम उम्र में बच्चे की शादी कर देते हैं जिसके वजह से ना सही शिकक्षा मिल पाता है और ना कुछ कर पाते हैं। अगर किसी को कम उम्र में शादी करातो है।आप सभी इसका शिकायत कर सकते हैं। मुख्य रूप से शिक्षक जयंती प्रसाद राय श्याम कुमार राय,काजल कुमारी करिश्मा कुमारी पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे।
0 Comments