Translate

स्वच्छता ही सेवा के तहत श्रमदान कार्यक्रम एवं स्वच्छता शपथ का हुआ आयोजन।

@GopalSh93408187

झारखंड/ साहिबगंज

   पूरे देश समेत जिले में 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जहां इस वर्ष कार्यक्रम का थीम कचड़ा मुक्त भारत रखा गया है।


  कचड़ा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत साहिबगंज जिले में स्वच्छता संबंधित कई गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जलसहिया द्वारा बड़े पैमाने पर स्वच्छता रैली, लिगसी वेस्ट स्थान की साफ सफाई विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत भवन की साफ सफाई शौचालय सामुदायिक शौचालय की मरम्मती, रंग रोगन कार्य, ग्रामीण स्तर पर डस्टबिन तैयार करना, विद्यालयों में बच्चों के बीच  स्वच्छता संबंधित गतिविधियों का आयोजन करना एवं उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, पर्यावरण के विषय में उनकी समझ विकसित करना, नालों की साफ सफाई, महिलाओं बच्चों शिक्षकों द्वारा स्वच्छता रैली निकालते हुए आम जनता को जागरूक करना जैसे कई सकारात्मक प्रयास किए गए।


  आज इसी कड़ी में जिला स्तर पर श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के गांधी चौक से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, जिले के वरीय पदाधिकारी एवं शहर वासियों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली में वरीय पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं अपने शहर को साफ रखने की अपील करते हुए मुक्तेश्वर घाट पहुंचे जहां सभी के द्वारा श्रमदान करते हुए नदी तट एवं गंगा घाट को साफ किया गया।


  श्रमदान कार्यक्रम के पश्चात उप विकास आयुक्त एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी ने सभी को शपथ दिलाई की महात्मा गांधी ने कि भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी महात्मा गांधी ने गुलामी को जंजीरों को तोड़कर भारत को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य है की गंदगी को दूर अपने देश की सेवा करें। इसलिए लिए सभी शपथ ली की स्वच्छता के प्रति हमेशा सजग रहेंगे ना गंदगी करेंगे ना किसी और को गंदगी करने देंगे। इस विचार के साथ-साथ गांव-गांव गली गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे तथा स्वच्छता की स्थितियों में निरंतर सुधार हेतु प्रयास करते रहेंगे। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हम सब का एक कदम गांव पंचायत को स्वच्छ बनाने बल्कि झारखंड और अपने देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।


  इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने कहा कि स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हमारा शहर स्वच्छ रहे जिसमें आप सभी शहर वासियों की भूमिका सबसे अधिक है अगर हम सब प्रयास करें तो निश्चित ही यह सदैव स्वच्छ रहेगा।


  वहीं उप विकास आतुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि आज छुट्टी के दिन भी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं यहां उपस्थित रहे एवं श्रमदान में अपना अहम योगदान दिया इसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद।  उन्होने कहा कि जिस प्रकार हम श्रमदान कार्यक्रम को गंभीरता से ले रहे हैं इस तरह हम अपने जीवन में भी स्वच्छता के प्रति भी सजग रहेंगे तो न केवल हमारे नदी के तट, गंगा घाट एवं गांव पंचायत स्वच्छ रहेंगे बल्कि हमारा पर्यावरण भी स्वस्थ्य होगा।


  इस क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने भी बच्चों को प्रेरित किया तथा कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल स्वच्छता नहीं बल्कि स्वच्छता के प्रति लोगों में चेतना जगाना है लोग यह समझे की स्वच्छता एक परस्पर जिम्मेदारी है जिसे सभी को मिलकर निभाना होगा।अगर हम सब अपनी-अपनी यह जिम्मेदारी सही ढंग से निभाए तो हम स्वच्छता के नए आयाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने सभी से कहा कि हमने जो स्वच्छता के लिए संकल्प लिया है उसे निभाने के लिए दृढ़ संकल्पित भी होना आवश्यक है।


कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त विकास आयुक्त वन प्रमंडल पदाधिकारी के अलावा नजारत उप समाहर्ता अमर प्रसाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता स्वच्छता एवं पेयजल, जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी गण, चिकित्सक गण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधीगण एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments