Translate

राजभाषा की डीजल शेड व रेलवे स्टेशन परिसर में समीक्षा बैठक करते अपर रेल प्रबंधक,,

स्वाभिमान सम्मान और गर्व की भाषा है हिंदी:अपर मंडल रेल  प्रबंधक 
सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर। हिंदी ने हमें विश्व में एक नई पहचान दिलाई है। हिंदी दिवस भारतमे हर वर्ष १४ सितम्बर को मनाया जाता है।हिंदी विश्व में बोले जाने वाली प्रमुख भाषाओ में एक हैं।विश्व की प्राचीन समृद्ध और सरल भाषा होने के साथ साथ हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा भी है।वह दुनिया भर में हमें सम्मान दिलाती हैं।यह भाषा हमारे सम्मान स्वाभिमान और गर्व की हिंदी भाषा विश्व में सबसे ज्यादा बोली जानेवाली तीसरी भाषा हैं।आज के समय में अस्सी करोड़ लोग हिंदी भाषा को समझ और बोल सकते हैं।१४ सितम्बर 1949 को पहली बार हिंदी भाषा को भारत की राजभाषा होने का सम्मान मिला।उपयुक्त बातें जमालपुर स्थित डीजल शेड के सभागार में राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसारके निमित राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक मेंमुख्य अतिथि अपरमुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव कुमार प्रसादने कहीं।  वही बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता डीजल प्रीतम कुमार कर रहे थें। बैठक में पिछले पारित प्रस्ताव की समीक्षा की गई है एवं राजभाषा के अधिनियम औरनियमकेविभिन्न प्रावधान पर चर्चा की गई वही बताया गया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार ऐसे कार्यक्रम में कविता पाठ को भी शामिलकरने को कहा गया है बैठक में मुख्य अतिथि ने अपनी कविता पाठ के माध्यम से उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए हिंदी के प्रचार प्रसार के साथ ही हिंदी में कामकाज कर अपना योगदान करने का आह्वान किया बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता प्रीतम कुमार ने रेलकर्मियों को पुस्तक व पुस्तकालय से जुड़कर लाभ लेनेको कहागया।वही बैठक के उपरांत मुख्य अतिथि श्रीप्रसादने डीजल शेड में संचालित मुंशी प्रेमचंद हिंदी पुस्तकालय का अवलोकन किया तथा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता प्रहलाद,सहायक मंडल सामग्री प्रबंधन प्रणव कुमार के मुकेश मनोज सिंह राजभाषा संयोजक चंदन शर्मा सहितअन्य उपस्थित थे। बैठक के उपरांत अपर रेल प्रबंधक जमालपुर रेलवेस्टेशन पहुंचे और स्टेशन प्रशासन के पदाधिकारियोंके साथ बैठक की।बैठक की अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक कुमार राहुल ने की वही बैठक मेंमुख्यअतिथिअपर मुख्य राजभाषा पदाधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव कुमार प्रसाद ने स्टेशन प्रशासन रेल कर्मियों द्वारा राजभाषा में किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की और अंग्रेजी भाषा के विभिन्न प्रपत्रों का हिंदी में अनुवाद करने और उसका उपयोग करने का निर्देश देते हुए कहा कि हिंदी राष्ट्र की आत्मा हैं इसे बचाए रखें और हिंदी में ही कामकाज करें।बैठक में उपस्थित पदाधिकारी नेअपने अपने विचार रखे बैठक मे सीटीआई अमर कुमार,आईओ डब्ल्यू आरपी भगत ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सीवाइएम मनोरंजन कुमार एसके भारती पीसी मजूमदार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थें।

Post a Comment

0 Comments