Translate

मरांडी : ”हेमंत सोरेन जी,आपका पोल खोलने से परेशान होकर 3 दिनों में 4 मुक़दमे दर्ज करवा दिए,आभारी हूँ”

मरांडी : ”हेमंत सोरेन जी,आपका पोल खोलने से परेशान होकर 3 दिनों में 4 मुक़दमे दर्ज करवा दिए,आभारी हूँ”
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ रांची के कांके थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये एफआईआर सोनू तिर्की ने दर्ज कराई है. इसके अलावा तीन दिनों के अंदर बाबूलाल मरांडी के खिलाफ लातेहार, सिमडेगा, देवघर में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसका दावा खुद मरांडी ने ट्वीट करके किया है इतना ही नहीं मरांडी ने इन एफआईआर के पीछे सीएम हेमंत सोरेन को जिम्मेदार ठहराया है.और सीएम पर आरोप लगाया है कि सीएम ने मरांडी द्वारा संकल्प यात्रा में सीएम का पोल खोलने से परेशान होकर एफआईआर दर्ज कराई है.मरांडी ने ट्वीट किया ”राजकुमार हेमंत सोरेन जी,सुना है मेरे संकल्प यात्रा में आपका पोल खोलने से परेशान होकर आपने तीन दिनों में अबतक लातेहार, सिमडेगा, देवघर और राँची में हम पर चार अलग-अलग मुक़दमे दर्ज करवाये हैं। मुझ पर यह विशेष कृपा बरसाने के लिये आपका आभारी हूँ।                  खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्टर करंट खबर न्यूज

Post a Comment

0 Comments