■ दिव्यांग/बुजुर्ग मतदाताओं को किया जागरूक
■ चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो मध्य पंचायत एवं तारानारी पंचायत में हुआ आयोजन
================================
बोकारो :- स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी श्रीमती मेनका के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो मध्य पंचायत एवं तारानारी पंचायत में सोमवार को दिव्यांग/बुजुर्ग एवं सेरेब्रल पाल्सी, आटिज्म, न्यूरोलाजिकल इंपेयरमेंट से ग्रस्त मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही 33.डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई।
मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने दिव्यांग/बुजुर्ग मतदाताओं को बताया कि दिव्यांगता/उम्र को मतदान में बाधा ना बनने दें। हर एक मतदाता अपने मताधिकार का पूर्ण प्रयोग करें। दिव्यांग/बुजुर्ग मतदाताओं को भी विधानसभा उप चुनाव में बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है। उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं अपने मताधिकार के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। दिव्यांग/बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर उपलब्ध होने वाली सुविधाओं एवं ईवीएम – वीवीपैट के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही, मतदान करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने को मतदाता शपथ दिलाई गई।
इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा सेरेब्रल पाल्सी,आटिज्म एवं न्यूरोलाजिकल इंपेयरमेंट से ग्रस्त मतदाताओं को भी मतदान के महत्व के संबंध में विस्तार से बताया गया। उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
दूसरी ओर, नावाडीह प्रखंड में स्वीप कोषांग द्वारा मुंगोरंगामाटी, नारायणपुर, धमनी, पारसबानी, चीरूडीह, सहरिया, जुनोडीह, कंजकिरो, पीलपीलो एवं पलामू गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां रैली/रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान दिवस आगामी 05 सितंबर 2023 को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
================================
वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है
05 सितंबर 2023, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान करें
0 Comments