Translate

सावन के अंतिम सोमवार को शिवालियों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान भोलेनाथ को किया जलार्पण।

सावन के अंतिम सोमवार को शिवालियों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान भोलेनाथ को किया जलार्पण। 

गिरिडीह --- पवित्र सावन महीने के अंतिम सोमवारी को लेकर गिरिडीह के शहरी क्षेत्र और आसपास के मुफस्सिल इलाकों में स्थित शिवालियों में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर विधिवत रूप से भगवान शंकर की पूजा अर्चना की तथा जला अभिषेक किया । इस शुभ मौके पर अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मंदिरों में आना जाना शुरू हो गया था । शहर और मुफस्सिल इलाके के मंदिरों में खास तौर से उदनाबाद स्थित बाबा दुख हरण नाथ, पचंबा स्थित नर्मदा धाम, बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, झंडा मैदान स्थित दुर्गा माता मंदिर, कचहरी स्थित पच मंदिर, मकनपुर स्थित पच मंदिर, बरमसिया स्थित शिव मंदिर, चिरैया घाट स्थित शिव मंदिर, अरघा घाट स्थित शिव मंदिर सहित शहर व मुफस्सिल इलाकों के विभिन्न क्षेत्र शिवालय में तथा मंदिरों में लोगों ने पहुंचकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की ।

Post a Comment

0 Comments