Translate

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक किसान की हुई मौत।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक किसान की हुई मौत।        
पाकुड़: पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर मोड से महज  200 मीटर की दूरी पर नरोत्तमपुर गांव के पास पाकुड़ - कोटलपोखर मुख्य पथ पर एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतक सेलिम सैख उम्र लगभग 35 वर्ष मंगलवार दोपहर लगभग 12:00 बजे खेतों से पशु के लिए घास काट कर साइकिल से अपने घर नरोत्तमपुर लौट रहा था तभी मुख्य पथ पर वह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया । खबर मिलते ही मृतक के परिजन एवं सैकड़ो ग्रामीण शव को लेकर पाकुड़ - कोटलपोखर मुख्य पथ को जाम कर दिया घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना के एएसआई पुलिस बल के साथ , अंचल कार्यालय के अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह राजस्व उप निरीक्षक सुरेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया । अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह ने मृतक के परिजनों को आपदा फंड से 1 लाख , हिट एंड रन फंड से 2 लाख तथा प्रखंड कार्यालय से 20000 पारिवारिक लाभ दिलाने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर सड़क जाम हटा।