Translate

हॉकी के महान खिलाड़ी ध्यानचंद जी की जन्म जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

हॉकी के महान खिलाड़ी ध्यानचंद जी की जन्म जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस              
पाकुड़: भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है । इस खेल की शुरुआत सर्वप्रथम हमारे देश में 2012 से शुरू हुई । हॉकी के महान खिलाड़ी ध्यानचंद जी के जन्म जयंती के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है । इनका जन्म 29 अगस्त 1905 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था । हॉकी के महान खिलाड़ी ध्यानचंद सिंह ने 1928,1932 और 1936 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में जीत दर्ज कर भारत को ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया।  राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों  को  राजीव गांधी खेल रत्न ,अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है । इस खेल दिवस के अवसर पर पाकुड़ स्थित रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में जिला खेल विभाग पाकुड़ एवं पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा विजय उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ एवं जिला खेल विभाग पाकुड़ की ओर से नीरज चोपड़ा के पदक जीतने पर खुशी का इजहार किया है । ज्ञात हो की भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीता, वह ऐसे करने वाले पहले भारतीय बने हैं । इस उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत विमल, पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा तथा पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेन्दु शेखर गांगुली उपस्थित थे । वहीं पाकुड़ के DAV पब्लिक स्कूल में भी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा शहर के अंबेडकर चौक से सिद्धू कानू पार्क तक एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसका नेतृत्व विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक धर्मेंद्र कुमार देव ने किया। इस रैली में बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हुए समाज में नारी उत्थान के प्रति एक संदेश दिया। इस कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार शाहिद, जिला एथलेटिक संघ के रणवीर सिंह, विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर विश्वदीप चक्रवर्ती उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments