Translate

भाकपा माले ने कथित रूप से पुलिस हिरासत में पिटाई से हुई नागो पासी की मौत के मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की

भाकपा माले ने कथित रूप से पुलिस हिरासत में पिटाई से हुई नागो पासी की मौत के मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की

पीड़ित परिवार के लिए मांगा पर्याप्त मुआवजा

गिरिडीह --- भाकपा माले ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छाताबाद निवासी 50 वर्षीय नागो पासी की कथित रूप से पुलिस हिरासत में हुई पिटाई से मौत हो जाने के मामले में जिले के आला पुलिस अधिकारियों से जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई सहित पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। मालूम हो नागो पासी तथा उसके लड़के को पुलिस ने नागो पासी की वृद्ध मां की अज्ञात द्वारा हत्या के मामले में शक के आधार पर पूछताछ के लिए ले गई थी। कल ही देर रात पुलिस नागो पासी को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल गिरिडीह लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही आज भाकपा माले की टीम गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को देखा तथा वहां मौजूद उसके परिजनों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। माले नेता राजेश यादव तथा राजेश सिन्हा ने कहा कि, मृतक के शरीर में कई जगह जख्म के निशान हैं और उसके अंगूठे पर स्टांप की स्याही लगी हुई है । जिससे उसके द्वारा कहीं अंगूठा निशान लगाने या उससे जबरन निशान लगवा लिए जाने की आशंका है। इसलिए इस पूरे मामले पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से उचित जांच तथा दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई सहित पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिए जाने की मांग भाकपा माले करती है।

Post a Comment

0 Comments