तेनुघाट महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- तेनुघाट महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुदामा तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो तिवारी ने कहा कि हॉकी के मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिन देश के खेल नायकों और चैंपियनों को भी समर्पित है, जिन्होंने देश को गौरव दिलाने में अपने योगदान और समर्पण दिया हैं। एनएसएस पदाधिकारी प्रो रावण मांझी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना है। क्योंकि खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व असीम है। यह आयोजन केवल इस दिन का जश्न मनाने के लिए नहीं है बल्कि देश भर में खेलों और खेलों की भावना को जागृत करने का आयोजन है । प्रो धनन्जय रविदास ने कहा कि यदि आप स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहना चाहते हैं तो नियमित व्यायाम करें तथा खेल को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें। खेल चाहें कोई भी हो, यदि खिलाड़ी पूरी ईमानदारी से खेलें तो निश्चित रूप से विजय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति जागरूक भी किया। मौके पर प्रो दिनेश प्रसाद स्वर्णकार, प्रो कालीचरण महतो, सहित महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
0 Comments