Translate

रांची: हरमू बाजार में कल रात को हुई दो पक्षों के बीच झड़प के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात,FIR दर्ज

रांची: हरमू बाजार में कल रात को हुई दो पक्षों के बीच झड़प के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात,FIR दर्ज
झारखंड: रांची के हरमू बाजार में कल रात खड़ी बाइक को टक्कर मारने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई। हरमू बाजार में हुई में दो पक्षों के बीच झड़प की घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।रांची के हरमू बाजार इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। पूरा बाजार बंद है और हर तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा है।रांची सिटी एसपी सुभांशु जैन ने कहा ”एक दुकानदार का आरोप है कि किसी ने उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है. दुकानदार ने उस व्यक्ति से मुआवजे की मांग की. दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोषियों को जेल भेजने की कानूनी कार्रवाई की जायेगी।”हरमू बाजार में हुई में दो पक्षों के बीच झड़प की घटना पर SSP किशोर कौशल, रांची ने कहा ”कल देर शाम दो स्कूटी में टक्कर हुई थी जिस पर कहासुनी हुई थी। दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज़ करने का आवेदन दिया है। हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है। वहां अतिरिक्त बल तैनात किया है। स्थिति नियंत्रण में है।      खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्टर करंट खबर न्यूज

Post a Comment

0 Comments