@GopalSh93408187
झारखंड/ साहेबगंज/ पतना
साहिबगंज जिला के पतना अंतर्गत पांडे पहाड़ स्थित कृष्णा कुमार साह के खदान में कार्यरत दो मजदूरों की मिट्टी धंसने से मौत हो गई मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। मृतक में एक पश्चिम बंगाल निवासी मिथुन पाल और दूसरा बरहरवा के शपथ मंडल बताया जा रहा है।
मृतक दोनों मजदूर कृष्णा शाह के खदान में देर शाम करीब 5:00 बजे अपना कार्य कर रहे थे स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार खदान में कार्य कर रहे मजदूर चट्टान के बगल में कार्य कर रहे थे इस दौरान ऊपर से मिट्टी खिसक जाने के कारण दोनों मजदूर मलवा के नीचे आ गए जिससे दोनों की घायल हो गए। जिसके बाद खदान प्रबंधक के द्वारा दोनों को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर भेजा गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई उसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिए बिना उसका अंतिम संस्कार हेतु अपना घर लेकर चले गए थे। इसकी सूचना रांगा थाना को मिलते ही प्रशासन अपनी सक्रियता दिखाते हुए शव को पश्चिम बंगाल स्थित उसके घर से मजदूर के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए पतना अंचलाधिकारी सुमन कुमार सौरभ ने बताया कि घटना को लेकर रांगा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में एक मजदूर का दाह संस्कार हो चुका है और दूसरा बंगाल के मृतक मजदूर को रांगा थाना द्वारा उसके घर से शव को बरामद कर साहिबगंज पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में मिली सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह के साथ मिलकर हमारे द्वारा घटनास्थल का भी निरीक्षण किया जा चुका है। जहां अवैध उत्खनन जैसी स्थितियां नहीं पाई गई है और न ही वहां किसी प्रकार का ड्रिल का निशान, वाहन के आवागमन का निशान पाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की प्रथम दृष्टया से यह पता चलता है कि मिट्टी के धंसने की घटना से मजदूरों की मौत हुई है परंतु प्रशासन इसके हर पहलुओं पर फिलहाल जांच कर रही है।
मामले में चिकित्सक डॉ मोहन मुर्मू ने पोस्टमार्टम को लेकर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रांगा थाना द्वारा भेजे गए मृतक मजदूर मिथुन पाल का शव को दो-तीन दिनों के बाद लाने के कारण शव डिकम्पोज हो गया जिससे स्किन कांटेक्ट के आने से ही छूट जा रहा है. जिसके कारण पोस्टमार्टम करने की स्थिति नहीं है इसके फॉरेंसिक जांच हेतु प्रेषित कर दिया गया है।
0 Comments