मो० शबा की रिपोर्ट
मोहर्रम के अवसर पर खेतको में हुए हृदय विदारक हादसे में दिवंगत चारों युवकों को चलकरी उत्तरी पंचायत में मुखिया श्री अकलेश्वर ठाकुर की अगुवाई में मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही ईश्वर से इस हादसे में हुए सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गयी।मुखिया जी ने कहा कि मोहर्रम जैसे लोकप्रिय पर्व में इस प्रकार की दुर्घटना से हम सभी काफी आहत हैं। हमारे पूरे पंचायत की संवेदना मृतकों के परिवार वालों के साथ हैं। इस दुख की घड़ी में हम अपने पड़ोसी पंचायत के साथ खड़े हैं।इस दौरान मुख्य रुप से चलकरी उत्तरी पंचायत के मुखिया अकलेश्वर ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य इन्द्रजीत कुमार मंडल, उपमुखिया संजय मंडल, स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम माधुरी कुमारी, वार्ड सदस्य चुरामन केवट, अमन हुसैन, अंजुमन के सदर समीर अंसारी, सेक्रेटरी मो० हैदर, पूर्व सदर मनिरूद्दीन अंसारी समाजसेवी अशोक मंडल, निमाय मंडल, शिवपूजन ठाकुर, मनोहर नायक, रामदेव केवट, मो० आजाद, रशीद अंसारी उपस्थित रहे।
0 Comments