Translate

बोकारो विधानसभा अन्तर्गत सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल पदाधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

■ मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराने में मदद करना- एसडीओ, चास....

■ बोकारो विधानसभा अन्तर्गत सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल पदाधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

================================

बोकारो :- आज दिनांक 31 जुलाई, 2023 को प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36-बोकारो -सह- अनुमण्डल पदाधिकारी, चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में 36-बोकारो विधानसभा अन्तर्गत सभी सरकारी विद्यालय/गैर सरकारी विद्यालय हेतु नामित सभी नोडल पदाधिकारियों का ELC (Electoral Literacy Club) के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। *मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चास श्री मिथिलेश कुमार उपस्थित थे*। अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा ELC (Electoral Literacy Club) हेतु नामित सभी नोडल पदाधिकारी को ELC के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि ELC (Electoral Literacy Club) के प्रदर्षन में खराब प्रतिफल को देखते हुए नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है, जो विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे सभी विद्यार्थियों को निर्वाचन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से विस्तृत जानकारी को साझा करेंगे।

■ ईवीएम का प्रयोग करके सम्पन्न होने वाली चुनावी प्रक्रिया की प्रमाणिकता के बारे में बताना-

अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी प्रषिक्षणार्थियों को निर्वाचन साक्षरता क्लब के उद्देष्य से अवगत कराया जिसके तहत लक्ष्य-समूह को मतदाता पंजीकरण, चुनावी प्रक्रिया और अन्य संबंधित बातों के बारे में व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से शिक्षित करना। साथ ही प्रतिभागियों को ईवीएम और वीवीपैट से परिचित कराना और उन्हे ईवीएम की मजबूती और ईवीएम का प्रयोग करके सम्पन्न होने वाली चुनावी प्रक्रिया की प्रमाणिकता के बारे में बताना।

■ मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराने में मदद करना-

अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि अपने वोट का महत्व समझने में लक्ष्य-समूह की मदद करना, साथ ही वे अपने मताधिकार का प्रयोग पूरे विष्वास के साथ, सुविधाजनक तरीके से तथा नैतिकता के साथ कर सकें, इसमें उनकी सहायता करना। उन्होंने आगे बताया कि निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य समुदाय में निर्वाचन साक्षरता का प्रचार-प्रसार कर सकें, इसके लिए उनकी क्षमता-वृद्धि करना। साथ ही बताया कि जो सदस्य 18 वर्ष की आयु के हो जाएं, उन्हें मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराने में मदद करना तथा चुनावों में भागीदारी करने और सोच-समझकर व नैतिकता के साथ वोट देने की संस्कृति विकसित करना, साथ ही, इस सिद्धान्त का पालन करने पर जोर देना कि ’हर वोट महत्वपूर्ण है’ तथा ’कोई मतदाता न छूटे’। साथ ही मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी नोडल पदाधिकारी को सभी प्रकार के प्रपत्र 06, 07, 08 के साथ ELC के बारे में विस्तृत रूप से पी.पी.टी. के माध्यम द्वारा प्रषिक्षण प्रदान किया गया। 

ELC के प्रषिक्षण में श्री सुरेष कुमार महतो, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी -सह- ELC मास्टर टेनर, श्री कृष्ण कांत ओझा, मास्टर टेनर, 36-बोकारो, निर्वाचन से संबंद्ध पंकज, प्रेम, सचीन, सेफाली, प्रिंस।

Post a Comment

0 Comments