Translate

राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर इसकी रूपरेखा तैयार की गई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- 77वा स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर इसकी रूपरेखा तैयार की गई। अनुमण्डल स्थित कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी एस एन पासवान, निबंधन पदाधिकारी तूलिका रानी, तेनुघाट डिग्री महाविधालय प्राचार्य सुदामा तिवारी, तेनुघाट महाविधालय प्राचार्य गोविंद नायक, नवोदय विद्यालय विपिन कुमार, डीएवी स्तुति सिन्हा, हेमलाल यादव साहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह तेनुघाट चिल्ड्रेन पार्क मैदान में ही होगा। इसको लेकर सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेवारी उपायुक्त द्वारा दी गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को जिन्हें जो दायित्व दिया गया है,उसका ससमय निर्वाहन करने का निर्देश दिया। कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है,इसमें किसी भी तरह की कोई चूक बर्दास्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments