Translate

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा बेरमो जिला बनाने को लेकर 26 जुलाई से ही पदयात्रा कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने विधानसभा पहुंचे ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा बेरमो जिला बनाने को लेकर 26 जुलाई से ही पदयात्रा कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने विधानसभा पहुंचे । जिसको लेकर अधिवक्ता संघ के सदस्यों के द्वारा सोमवार की सुबह रांची के लिए रवाना हुए यहां पहुंचकर पदयात्रा के मनोबल को ऊंचा किया । तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो की अगुवाई में निकली । अधिवक्ता संघ के सदस्य, अधिवक्ता लिपिक, स्थानीय गण्य मान्य लोग, जनप्रतिनिधि रांची विधानसभा के पास पहुंच । इस बारे में संघ के अध्यक्ष श्री कामेश्वर मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता संघ की अगुवाई बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा लगातार बेरमो जिला बनाने को लेकर संघर्ष किया जा रहा है । जिसमें आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपना है । उसके बाद भी अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम चरण बद्ध आंदोलन करने को तैयार है । वहीं संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि बेरमो अनुमंडल जो जिला बनने की सारी आहर्ता पूरी करता है मगर इस पर सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।इसलिए हम सब जिला बनाने को लेकर संघर्षरत है । पूरे अनुमंडल की जनता का समर्थन जिला बनाने को लेकर है । अगर ऐसा नहीं होगा तो हमारी जनता चरण बद्ध आंदोलन करने को तैयार है। वही गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने भी सत्र में बेरमो जिला बनाने की आवाज को उठाया और ज्ञापन सौंपने गई बेरमो की जनता के साथ आकर अपना समर्थन उन्हें दिया और बताया कि वह भी बेरमो को जिला बनाने के लिए लगातार संघर्षरत हैं ।जिसके लिए वह सत्र में आवाज भी उठा चुके हैं और वह हमेशा बेरमो की जनता के साथ में है । वही आज सोमवार को तेनुघाट से अधिवक्ता संघ के राम बल्लभ महतो, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार तिवारी, पुनीत लाल प्रजापति, कनक कुमार, सुभाष कटरियार, महुआ कारक, पुष्पा हंस, मुनमुन कुमारी, हसीना खातून, मोहम्मद साबिर, लक्ष्मीकांत, कौशल उपाध्याय, रविंद्र नाथ बोस, सुशील सिंह, अर्जुन सिंह, वेंकट हरि विश्वनाथन, वैद्यनाथ शर्मा, रितेश जायसवाल, अरुण प्रसाद, संजय कश्यप, विनोद गुप्ता, योगेश नंदन प्रसाद, डीएन तिवारी, जयप्रकाश तिवारी सहित संघ के अधिवक्ता गण, अधिवक्ता लिपिक एवं गानयमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments