@GopalSh93408187
झारखंड/ पाकुड़
भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु हिरणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री उमेश कुमार स्वांसी की अध्यक्षता में हिरणपुर प्रखंड सभागार में दिनांक 10.07.2023 से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ किया।
इस प्रशिक्षण के तहत सभी बीएलओ को डोर-टू-डोर मतदाता सर्वे का कार्य मतदाता सूची से करने तथा सभी परिवार के सदस्यों का नाम पंजी में दर्ज करने के बारे में बताया गया। सर्वे के अनुसार 01.10.2023 को अहर्ता तिथि मानते हुए फार्म 6 आवेदन कर नाम जोड़ने का कार्य करने को प्रथमिकता के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया। बीडीओ ने सभी उपस्थित बीएलओ को फार्म 6, 7, 8 भरने तथा बीएलओ पर्यवेक्षक को पन्ना सत्यापन तथा होम-टू-रोल सत्यापन करने का प्रशिक्षण दिया गया। सभी कार्यों का संपादन ससमय और सुचारू रूप हो इसपर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।
मौके पर एमओ राम कुमार साह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी, बीएओ सूर्या मालतो, कम्प्यूटर सहायक राहुल दत्ता एवं सभी बीएलओ उपस्थित थे।
0 Comments