@GopalSh93408187
झारखंड/ पाकुड़
सोमवार को कृषि तकनीकी सूचना केंद्र लिट्टीपाड़ा में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा श्री संजय कुमार, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी श्री पद्म किशोर महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री के. सी. दास, एनएफएसएम के तकनीकी सहायक सोनल तिर्की द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने कृषि विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ लेने का किसानों से आह्वान किया गया। कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजना जैसे धान और मोटे अनाज का अनुदान पर बीज वितरण , झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, केसीसी ऋण, योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रेरित किया।
वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के.सी दास ने बिरसा फसल विस्तार योजना एवं आत्मा के द्वारा प्रत्यक्षण, प्रशिक्षण, परिभ्रमण, किसान गोष्ठी, किसान पाठशाला, किसान वैज्ञानिक अंतर मिलन आदि का लाभ लेने हेतु किसानों से अनुरोध किया। साथ ही खरीफ फसल की तकनीकी खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के द्वारा ई-केवाईसी नहीं करने के कारण 14 वीं किस्त की राशि किसानों को नहीं मिल पा रहा है। साथ ही किसानों का बैंक खाता में लंबित आधार सीडिंग को जल्द करने की बात कही। वैसे पीएम किसानों के लाभुक जिनका भूमि विवरण उपलब्ध नहीं होने के कारण पीएम किसान का लाभ नहीं मिल पा रहा है वे जल्द अपने भूमि विवरणी उपलब्ध करा लेने की सलाह दिए। झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत जिन किसानों का ऋण माफ किया जाना है और किसानों का ई-केवाईसी बकाया है जिसके कारण उनका ऋण माफी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है अपना ईकेवाईसी करवा लेने को कहा।
वहीं एनएफएसएम के तकनीकी सहायक सोनल तिर्की द्वारा ज्वार बाजरा, मडुआ आदि मोटे अनाज की खेती करने की तकनीक एवं अनुदानित पर प्रत्यक्षण के लिए किये जा रहे बीज वितरण की जानकारियां दी गई।
आईटीसी मिशन के प्रखंड समन्वयक मसलेउद्दीन अंसारी ने श्री विधि से धान की खेती करने के लिए तकनीकी बातेँ कहीं।
इस कर्मशाला में मुख्य रूप से आशा NGO के प्रतिनिधि सहित विभिन्न संकुल के कृषक मित्र सहित काफ़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
0 Comments