Translate

साहिबगंज की कोमोला ने झारखंड राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।

@GopalSh93408187

झारखंड/ साहेबगंज 

  झारखंड राज्य वुशु एसोसियेशन, रांची द्वारा धनबाद में 09 से 10 जुलाई तक आयोजित 9 वीं  झारखंड राज्य स्तरीय वूशु चैंपियनशिप में  जिला वूशु संघ के बैनर तले जिले के बरहरवा निवासी कोमोला कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।

रजत पदक के साथ कोमोला कुमारी


 इसके पूर्व पूछले वर्ष केरल में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर वूशु चैंपियनशिप में कोमोला कुमारी ने राज्य के लिए कांस्य पदक जीता था।


  इस उपलब्धि पर उपायुक्त श्री राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधव चंद्र घोष, कल्याण श्री वास्तव,जिला वूशु संघ के सचिव सह कोच मृतुंजय राय, वूशु संघ के अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार, पिंकू कुमार, एथलेटिक कोच योगेश यादव,अशोक कुमार समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments