Translate

गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो एवं जिप सदस्य माला देवी ने नारियल फोड़कर घरवाटांड़ पंचायत स्थिति पिपराडीह बस्ती के दो टोला में लगभग चार लाख चालीस हजार की लागत से चार सौ फिट पीसीसी पथ का शिलान्यास किया।

 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो एवं जिप सदस्य माला देवी ने नारियल फोड़कर घरवाटांड़ पंचायत स्थिति पिपराडीह बस्ती के दो टोला में लगभग चार लाख चालीस हजार की लागत से चार सौ फिट पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा पिपराडीह बस्ती के घटवार टोला में सड़क का बहुत बुरा हाल है । बरसात के दिनों में ग्रामीणों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है, सभी जगह कीचड़ों से भर जाता है सड़क का पता ही नही चलता। इस मौके पर चन्द्रिका यादव, घनश्याम यादव, सुनील यादव, केदार यादव, मंटु यादव, रिजवान अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments