Translate

जिले के हर प्रखंड में 3-3 दिन तक घूमेगा चलंत संग्रहालय बच्चों को देगा कई अहम जानकारियां।

@GopalSh93408187 
झारखंड/ साहेबगंज
  राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद एवं झारखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी नवाचार परिषद की संयुक्त पहल से पोखरिया स्थित टाउन हॉल में बच्चों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलंत संग्रहालय लाया गया है।

  आज उपायुक्त रामनिवास यादव ने इस चलंत बस का जायजा लेते हुए बच्चों से मुलाकात की जहां उन्होंने बच्चों से जाना कि कुपोषण का मुख्य कारण क्या है एवं इससे बचने के के लिए क्या-क्या कर सकते है। उन्होंने आयरन की कमी से होने वाले रोग इस एवं बचाव के तरीकों के विषय में भी बच्चों से पूछा।
उपायुक्त संग बच्चों ने चलंत संग्रहालय से 
कुपोषण के प्रति जानकारी लेते।

  आपको बता देगी या बस साहिबगंज सदर प्रखंड के टाउन हॉल में लगी है जहां विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को इस चलंत संग्रहालय के माध्यम से भोजन पौष्टिक आहार एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया जा रहा है। वही यह चलंत संग्रहालय जिले के सभी प्रखंडों में तीन तीन दिन तक खड़ी रहेगी जहां बच्चों को विस्तार पूर्वक आहार के विषय में जानकारियां दी जाएंगी। चलंत संग्रहालय किस सदस्य ने बताया कि पुरुलिया स्थित विज्ञान संग्रहालय एवं झारखंड सरकार की संयुक्त पहल से हम प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों को कुपोषण के प्रति जागरूक करें ताकि राज्य से पूरी तरह कुपोषण का सफाया हो सके।

  इस बस के माध्यम से बच्चों को रसोई की स्वच्छता क्यों आवश्यक है, अल्प लागत में पोषण कैसे प्राप्त कर सकते हैं भोजन को ढक कर रखना क्यों जरूरी है, संतुलित आहार क्या है संतुलित आहार न लेने के कारण होने वाली बीमारियां, हीनता जनित रोग क्या है, विटामिन हमारे शरीर के लिए क्यों आवश्यक है, आयरन जनित रोग क्या है, खून की कमी के मुख्य कारण, इसे दूर कैसे करना है, खाने से पूर्व हाथ धोना क्यों जरूरी है खाना पकाने का स्थान पर सफाई की महत्ता आदि की जानकारी दी।

  इस मौके पर उपायुक्त राम निवास यादव ने बच्चों से कहा कि वह अपने स्तर से अपने माता-पिता को भी से अवगत कराएं तथा शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए जरूरी विटामिन, आयरन कैल्शियम एवं मिनरल्स की समझ रखें। उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चे भी अपने भोजन में निश्चित रूप से संतुलित आहार लें ताकि आप मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें और आगे जीवन में अच्छा कर सकें।

  इसके अलावा उपायुक्त ने टाउन हॉल परिसर में स्थित अनुमंडलीय पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में होने बच्चों से अध्ययन के विषय में जानकारियां ली। जहां उन्होंने संबंधित लाइब्रेरियन से जल्द से जल्द प्रतियोगिता तैयारी से संबंधित पुस्तकें लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ध्यान रखें कि बच्चों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो साथ ही उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पूरे मन से तैयारी करें एवं आने वाले परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करें।
अनुमंडलीय पुस्तकालय का जायजा लेते 
उपायुक्त 

इस दौरान उपायुक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार, ए0डी0पी0ओ0 आशीष कुमार, जिला शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments