Translate

मोती झरना स्थित मोती नाथ धाम से उपायुक्त राम निवास यादव ने किया श्रावणी मेला का उद्घाटन।

@GopalSh93408187 

झारखंड/ साहेबगंज/ 

   आज से श्रावण मास शुरू हो गया है इसी अवसर पर जिले के तालझारी प्रखंड स्थित मोती नाथ धाम में उपायुक्त राम निवास यादव ने पूजा अर्चना किया तथा नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर श्रावणी मेला का उद्घाटन किया।

मोती नाथ धाम में पूजा अर्चना करते उपायुक्त

  आपको बता दें कि पूरे श्रावण मास के दौरान मोती झरना स्थित मोती नाथ धाम में बाबा के आशीर्वाद के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा को जल चढ़ाने आते हैं एवं पूजा अर्चना संपन्न करते हैं।

श्रावणी मेला का उद्घाटन करते उपायुक्त


  इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने पूजा अर्चना संपन्न करने के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया।


  पूरे श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जबकि पानी का टैंकर अग्निशमन तथा शौचालय आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

इस दौरान उपायुक्त के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी तालझारी साइमन मरांडी,पूजा कमेटी के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments