Translate

4 महिला कैदी जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है उन्हें वृद्धा पेंशन की सुविधा नहीं मिल रही है उन्हें वृद्धा पेंशन से जोड़े :- राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य,श्रीमती ममता कुमारी

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज @GopalSh93408187

  समाहरणालय स्थित सभागार में ज़िले के वरीय पदाधिकारियों के साथ श्रीमती ममता कुमारी, माननीय सदस्य, राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली द्वारा महिला आयोग से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की गई।


  बैठक के द्वारा माननीय सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया कि जेल भ्रमण के दौरान उन्होंने कई समस्याएं देखी जिसके विषय में वह संबंधित पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहती हैं। इसमें से प्रमुख रूप से महिला वार्ड में नर्स ना होना जिसके कारण आपातकालीन स्थिति में उन्हें समस्या हो सकती है इसे सुनिश्चित कराने, वहां मेडिकल किट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक करती राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य,
श्रीमती ममता कुमारी

  इसी संबंध में उन्होंने कहा कि जेल में बंद महिला कैदी के बच्चों जिनकी उम्र 06 वर्ष से ऊपर है प्रशासन उनकी देखभाल कराना सुनिश्चित करें उन बच्चों को अगर बालिका है तो उन्हें कस्तूरबा गांधी एवं अगर बालक है तो उन्हें सरकारी विद्यालयों से जोड़ना तथा उन्हें सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया एवं कहा कि इससे संबंधित रिपोर्ट 01 हफ्ते के भीतर आयोग को भेजें।

  

  इसके अलावा कुछ महिला कैदी जिनके बच्चे कम उम्र के हैं  एवं उनके साथ नहीं रहते हैं। न्यायालय से आदेश लेकर उन्हें कैदियों को हैंड ओवर करें। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान 04 महिला कैदी जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है उन्हें वृद्धा पेंशन की सुविधा नहीं मिल रही है उन्हें वृद्धा पेंशन से जोड़े। जबकि वृद्धा आश्रम में ऐसी महिलाओं को चिन्हित करें तथा जिन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा हमें तत्काल पेंशन का लाभ देना सुनिश्चित करें।


  माननीय सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग श्रीमती ममता कुमारी ने बैठक करते हुए बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया जिसमें महिला वार्ड की स्थिति एवं रखरखाव से वह संतुष्ट हैं उपायुक्त रामनिवास यादव ने माननीय सदस्त  को अवगत कराते हुए कहा कि डीएमएफटी मद से सदर अस्पताल महिला वार्ड बनाया जा रहा है।

अधिकारियों को दिशा- निर्देश देते हुए
राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य, श्रीमती ममता कुमारी

  इस संबंध में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि अस्पतालों में महिला वार्ड में साफ सफाई सुनिश्चित कराएं एवं पदाधिकारियों को कहा कि नियमित अंतराल पर अस्पताल का भ्रमण करें एवं वार्डों की साफ सफाई सुनिश्चित कराएं।


   इस बीच उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभाग वार रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जबकि खाद्यान्न वितरण की संख्या के क्रम में उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि कोई भी गड़बड़ी ना हो एवं वैसे महिला जो गरीब है एवं उनका कोई आश्रित नहीं है उन्हें खाद्यान्न सही समय पर मिले।


   इस बीच उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग के संज्ञान में सीमावर्ती इलाकों में पलायन ट्रैफिकिंग आदि की शिकायतें आयी हैं। इसी विषय पर उन्होंने उपायुक्त पुलिस उपाधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारियों से उनका सुझाव जाना एवं कहा कि अपना सुझाव भी दे कि हम जिले से पलायन एवं ट्रैफिकिंग जैसी गंभीर समस्या को कैसे रोक सकते हैं तथा सीमावर्ती इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा एवं उत्थान के लिए क्या कार योजनाएं बनाई जा सकतेंआदि की चर्चा की गई।


  वहीं माननीय सदस्य ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे हो कार्यक्रम की समीक्षा की।  जहां समय-समय पर बाल विभाग से संबंधित जागरूकता फैलाने विद्यालय महाविद्यालय एवं ग्रामीण इलाकों में मां-बाप को इससे पड़ने वाले बुरे प्रभावों से अवगत कराने तथा वार्ड मेंबर को इसकी जिम्मेदारी सौंपने कि अगर उनके क्षेत्र से बाल विवाह होता है तो इसके लिए उन्हें जिम्मेदार समझा जाएगा और एवं वह अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करें आदि का निर्देश दिया गया।


बैठक के क्रम में माननीय सदस्य को मोमेंटो भेंट किया गया।



बैठक के पश्चात माननीय सदस्य महिला आयोग के द्वारा प्रेस के प्रतिनिधि के साथ बातचीत की गई एवं उनसे भी सुझाव लिए गए।


बैठक में महिला आयोग के माननीय सदस्य के अलावे उपायुक्त राम निवास यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, सिविल सर्जन डॉ राम देव पासवान, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे, अपर समाहर्ता विनय अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी,ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी गण एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments