■ आज दिनांक 01 जून, 2023 को डालसा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मध्यस्थता पर आधारित विशेष अभियान " मन का मिलन पखवारा कार्यक्रम " के अर्न्तगत बोकारो जिले के विभिन्न पंचायतो में कार्यक्रम आयोजित किया गया
================================
बोकारो :- झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के निर्देशानुसार एवं माननीया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना के मार्गदर्शन में आज दिनांक 01 जून, 2023 को डालसा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मध्यस्थता पर आधारित विशेष अभियान " मन का मिलन पखवारा कार्यक्रम "के अर्न्तगत बोकारो जिले के विभिन्न पंचायतो में कार्यक्रम किया गया, जिसमें पारा लीगल वोलेनटियर्स ने बैनर एवं पम्पपैलेट के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
मन का मिलन पखवारा कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 01 जून, 2023 को विभिन्न वादों में दोनों पक्षकार उपस्थित हुए जिन्हें सुलह कराने का प्रयास किया गया जिसमें से दो (02) वादों का जो न्यायालय में लंबित थे, को सुलह कराया गया, जिसमें से कुटुम्ब न्यायालय में लंबित एक मामला जिसमें पति हरिपद महतो एवं पत्नि हेमन्ति कुमारी का शादी 2020 में हुआ था और उनका 02 वर्षिय पुत्री भी है को मध्यस्थ के०जी० चटर्जी, पैनल अधिवक्ता श्री एम० के० लायक, अधिवक्ता श्रीकान्त कुमार शर्मा के प्रयास से सुलझाया गया एंव डालसा के सभागार में ही डालसा सचिव सुश्री नीभा रंजना लकड़ा ने दोनों पति पत्नि को एक दुसरे से माला पहनवाया एंव उन्हे भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए न्याय सदन बोकारो से विदा कराया।
उक्त बात की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के सचिव सुश्री निभा रंजना लकड़ा के द्वारा दी गई।