■ ANM TC, Camp-2 के सभागार में नोडल पदाधिकारी एनयूएचएम डॉ एन.पी. सिंह की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन सेवाओं, टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति और इसे सुदृढ़ करने के लिए समीक्षा बैठक किया गया।
================================
बोकारो :- आज दिनांक 31मई 2023 को ANM TC, Camp-2 के सभागार में नोडल पदाधिकारी एनयूएचएम डॉ एन.पी. सिंह की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्रों में परिवार नियोजन सेवाओं, टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति और इसे सुदृढ़ करने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का उद्देश्य शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न सेवाओं की अद्यतन स्थिति को साझा करना था।
बैठक के दौरान डॉ. प्रसाद ने परिवार नियोजन की योजना बनाम तैयारी के बारे में चर्चा की तथा शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की सफलताओं और चुनौतियों के बारे में सभी को विस्तार से बताया गया।
जिले के RCH पदाधिकारी डा एन पी सिंह ने बताया की हमें सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रतिनिधि की कठिनाइयों को समझते हुए उसका निराकरण जिला स्तर से किया जाना चाहिए।
मौके पर उपस्थित शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वरंजन ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारीयों को बताया की HMIS सॉफ्टवेयर में पब्लिक और प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों के आंकड़ों को अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।पीएसआई इंडिया के प्रोग्राम इम्पलीमेंटेशन मैनेजर मंजरूर रहमान खान द्वारा मई माह में परिवार नियोजन अन्तर्गत किये गए कार्यों का समीक्षात्मक पीपीटी के द्वारा अवगत कराया गया. साथ ही FPLMIS ऐप्लिकेशन के ऊपर प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक के दौरान अन्य प्रतिभागियों शहरी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी शहरी क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित ANM / GNM और अटल क्लिनिक की ANM, पी एस आई इंडिया से बोकारो के MPI मंजरूर रहमान खान और अभिषेक कुमार उपस्थित थे।
0 Comments