Translate

बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह लैम्प्स लि.एवं जेएसएलपीएस के सखी मंडल सोनाजोरी द्वारा आयोजित झारखंड सरकार के द्वारा धान का बीज वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह लैम्प्स लि.एवं जेएसएलपीएस के सखी मंडल सोनाजोरी द्वारा आयोजित झारखंड सरकार के द्वारा धान का बीज वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शामिल हुए झामुमो प्रखंड सह बीस सुत्रीअध्यक्ष राजाराम मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने संयुक्त रूप से किसानों को धान का बीज वितरण किया। मौके पर मौजूद थे:-प्रखंड सांसद प्रतिनिधी सुनिल सोरेन, बीस सुत्री सदस्य लुखीराम हेमब्रम, समदा सोरेन, देवीलाल तुरी, सहित झामुमो के अन्य सक्रिय कार्यकर्ता‎गण और दर्जनों किसान मौजूद थे।*

Post a Comment

0 Comments