Translate

कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा जागरूकता कार्यशाला


कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा जागरूकता कार्यशाला
कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा आज चैंबर भवन में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निगम के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर कहा कि नियोक्ता हमारे मुख्य स्टेकहोल्डर्स हैं। नियोक्ता केवल अपना कंट्रीब्यूशन जमा करने तक सीमित नहीं रहें, उनके कर्मचारियों को उनका लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी भी समीक्षा करें। कहीं भी समस्या होने पर हमारे कार्यालय को शीघ्र अवगत करायें। नये कामगारों को निबंधन के दौरान ही आधार सीडिंग कराने की भी उन्होंने अपील की। शिविर में उपस्थित नियोक्ताओं ने अपनी समस्या से भी अवगत कराया, जिसका अधिकारियों ने त्वरित समाधान के लिए आश्वस्त किया। एक नियोक्ता ने यह भी अवगत कराया कि उनके पास केवल एक ही कर्मचारी कार्यरत हैं किंतु उनके पास पीएफ-ईएसआई की नोटिसें आ रही हैं। अधिकारियों ने अवगत कराया कि एमसीए के पोर्टल पर कंपनी के निबंधन के दौरान ही पीएफ-ईएसआई का निबंधन ऑटो जेनरेट होने के कारण यह समस्या हो रही है जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने सभी नियोक्ताओं से इसका लाभ लेने की अपील की। निगम की योजनाओं से नियोक्ता और कर्मचारी अधिकाधिक लाभान्वित हो सकें, इस हेतु उन्होंने इस प्रकार के शिविर का आयोजन राज्य के प्रत्येक जिलों में करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कई नियोक्ताओं के बीच यह संशय बना रहता है कि वे एक अतिरिक्त विभाग से जुडें कि नहीं, इस संशय को दूर करने के लिए निगम द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का अनिवार्य आयोजन जरूरी है।

निगम के सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने अवगत कराया कि 20 मार्च 2020 से 23 मार्च 2022 के बीच में कोविड के कारण किसी बीमित व्यक्ति का निधन हुआ हो तो उनका क्लेम सेटलमेंट अभी भी किया जा सकता है। यदि किन्हीं नियोक्ता के कर्मचारी का निधन इस अवधि के बीच हुआ हो तो वे निगम के कार्यालय में अभी भी क्लेम सेटलमेंट का आवेदन दे सकते हैं। निगम द्वारा उनके परिवार को आजीवन पेंशन का लाभ दिया जायेगा। वर्तमान में झारखण्ड में लगभग 100 परिवार को इस योजना के तहत पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि निगम द्वारा प्रत्येक माह सुविधा समागम कार्यक्रम का आयोजन होता है, नियोक्ता अथवा उनके कर्मचारी इसमें शामिल होकर ऑन द स्पॉट समस्या का समाधान करा सकते हैं। चैंबर के श्रम एवं मापतौल उप समिति चेयरमेन प्रमोद सारस्वत ने नामकोम स्थित 200 बेड के अस्पताल को जल्द चालू करने और शहर के बीच में डिस्पेंसरी खोलने को आवश्यक बताया जिसपर क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि निगम द्वारा एक अतिरिक्त ब्रांच ऑफिस खोलने की कार्रवाई की जा रही है। शहर के बीच में डिस्पेंसरी खोलने को जरूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि जहां बीमित व्यक्ति की संख्या अधिक है, वहां के नियोक्ता हमें  आवेदन दें, इसपर जरूर विचार किया जायेगा। साथ ही उन्होंने नामकोम में निर्माणाधीन अस्पताल को आगामी 6 माह के अंदर चालू करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि 100 से अधिक बीमित व्यक्तियों की संख्या होने पर नियोक्ता अपने कैंपस में भी कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप करा सकते हैं। निगम द्वारा यह सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

शिविर में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ0 अभिषेक रामाधीन, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, श्रम एवं मापतौल उप समिति चेयरमेन प्रमोद सारस्वत, सदस्य प्रेमचंद श्रीवास्तव, अमित किशोर, किशन अग्रवाल, मुकेश पाण्डेय, शषांक भारद्वाज, राजीव चौधरी, मुकेश कुमार, अमित कुमार, विषाल पाल, नितेष शारडा, सिद्धार्थ जालान, एमके सिन्हा, वरूण अग्रवाल के अलावा निगम के उप निदेशक, शिवेंद्र कुमार, पदाधिकारी अनिल चौधरी, नवीन कुमार, सुजीत कुमार, रमेष कुमार, निर्भय सिंह, विवेक राज, फिल्ड अफसर देवेंद्र तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।
-
*डॉ0 अभिषेक रामाधीन*        *ज्योति कुमारी*
महासचिव                             प्रवक्ता
----------------------------------------------------
सभी प्रेस को प्रकाशनार्थ प्रेषित।

Post a Comment

0 Comments