राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव ने तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ बैठक की।
तेनुघाट---- आगामी 13 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव ने तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ बैठक की । श्री गौरव ने बताया कि आगामी 13 मई को माननीय सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं जिला जज बोकारो रंजना अस्थाना के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा । जिसमें आप सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सकता है । जिसमें आप सभी एनआई एक्ट, जीआर के मुकदमा सहित अन्य मामलों के निष्पादन करवाने में अपने मूव्वकिल को कह कर मामलों का निष्पादन करवा सकते हैं । उपस्थित अधिवक्ताओं ने भी श्री गौरव को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करने में सहयोग देने का भरोसा दिलाया । इस मौके पर बीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, नरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, सोमेश सिन्हा सहित अधिवक्ता मौजूद थे।
0 Comments