किसान मंच द्वारा बेंगाबाद की दुलारी देवी प्रकरण मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
तेनुघाट ---- डायन कहकर प्रताड़ित की जा रही बेंगाबाद थाना कांड संख्या 155/22 की पीड़िता दुलारी देवी एवं उनके परिजनों के हमलावरों को पुलिस द्वारा संरक्षण देने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मंगलवार को किसान मंच ने झंडा मैदान गिरिडीह में धरना दिया और प्रदर्शन किया। धरना को संबोधित करते हुए किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह अधिवक्ता ने कहा कि जिस भारत देश में महिलाओं को देवी का दर्जा प्राप्त था। उसी भारत देश में महिलाओं को डायन कहकर मारा जा रहा है। जिस पुलिस को पीड़िता को न्याय दिलाना चाहिए था । वह पुलिस अपराधियों का ना सिर्फ ढाल बन रहा है, बल्कि मानवता को शर्मसार करते हुए पीड़ित परिवार को मुकदमा सुलह करने के लिए धमका भी रहा है। जिस पुलिस ने खुद अपने हाथों से लिखा कि दुलारी देवी के सिर से खून बह रहा है । वही पुलिस दुलारी देवी के आवेदन पर धारा 307 नहीं लगाती, पर हमलावरों के झूठे आवेदन पर धारा 307 लगा देती है । ताकि पीड़िता को मुकदमा सुलह करने के लिए मजबूर किया जा सके।
पीड़िता के पुत्र सुजीत दास ने कहा कि अभियुक्तों ने मेरी मां को इतना मारा कि मेरी मां लम्बे समय तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही। इलाज के बाद जान तो बच गया पर कोई काम करने लायक नहीं रह गई। अब वे पुनः डायन साबित कर हमलोग को गांव से भगाना चाहते है। ताकि हमलोग के जमीन को वे हड़प सके। और इसके लिए ना सिर्फ पुलिस बल्कि एक मुखिया परिवार का सदस्य भी हमें न्याय पाने से वंचित कर रहा है। हमें डरा धमका रहे हैं। अभियुक्त हमारे घर के सामान को लूट के ले जा रहे हैं। हमें और हमारे नाबालिग भाइयों के साथ बुरी तरह से मार पीट कर रहे है। घटना का वीडियो रहने एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद भी पुलिस अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर हमें ही धमकाती है। किसान मंच के सचिव विजय कुमार ने कहा कि नेता, पुलिस, पत्रकार सहित समाज के सभी प्रबुद्ध वर्ग डायन प्रथा के उन्मूलन के लिए लंबी चौड़ी बाते करते हैं। पर जब पीड़िता को जमीन पर न्याय दिलाने का वक्त आता है तो उसी प्रबुद्ध वर्ग में से कुछ लोग अपराधियों का ढाल बन जाता है और प्रबुद्ध लोगों में से बाकी अच्छे लोग मूकदर्शक बन जाते हैं। क्षेत्र के माननीय सांसद विधायक तो बिलकुल ही चुप्पी साध लेते हैं। मामले को गिरिडीह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह ने संज्ञान में लिया और अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर आकर धनरनार्थियों को आश्वस्त किया कि दोषियों का हर हाल में गिरफ्तारी होगी। अजीत कुमार पप्पू ने कहा कि पीड़ित परिवार इलाज में होने वाले खर्च का बिल संजय बाबू को दें। पीड़ित परिवार के सदस्यों के इलाज का व्यवस्था किया जाएगा। आज के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में किसान मंच के जिला उपाध्यक्ष श्यामू बासके, सचिव विजय कुमार, तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू, बेंगाबाद अंचल अध्यक्ष नबी अंसारी, डुमरी अंचल अध्यक्ष थांभी मंडल, गिरिडीह अंचल अध्यक्ष हदीश अंसारी, मौजा कमिटी अध्यक्ष पुरन सिंह, गोने टुडू, हेमलाल सिंह, अब्दुल अंसारी, बैजून मुर्मू, ब्रम्हदेव राय, हिरामन राय, गुलाम मियां, रोहित तुरी, कुदरत अली, जोगेश्वर ठाकुर, छोटू टुडू, दशरथ हेंब्रम, दासो हेंब्रम, शंकर हंसदा, मंझला हेंब्रम, जैकब टुडू, भोला हंसदा, संतोष टुडू, सुनील मुर्मू, बेबी देवी, श्यामलाल सिंह, अली महमूद, राजेश किस्कू, मंजू सोरेन, थुड़ा हेंब्रम, मनोहर तुरी, भोला मुर्मी, बबुआ मुर्मू, जलेश्वर दास, आरती देवी, बाबू हंसदा, जोहान मरांडी, नेवाणी दास, सुभाष तुरी, तुलसी महतो, मंजू हंसदा, हरेंद्र महतो, कान्हु मरांडी, सुखू टुडू, सौरव कुमार, रूपलाल मरांडी, रुपिया सोरेन, सुनीता मरांडी, करमी टुडू, पानो मुर्मू, हीरामणि बास्के सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 Comments