बोकारो :- 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा आमलोगों को जागरूक करने हेतु आज दिनांक 31 मई 2023 को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही तम्बाकू मुक्त युवा अभियान की शुरुआत की। यह अभियान 31 मई से 31 जुलाई 2023 तक चलाया जाएगा। इसके तहत युवाओं में तंबाकू के सेवन की रोकथाम और इसकी लत छोड़ने में सहयोग करने के लिए उचित कदम उठाने पर जोर दिया जाएगा।
रथ रवानगी के दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्ती श्री.जी, एसीओ डॉ एच के. मिश्रा, नोडल पदाधिकारी डॉ सेलिना टुडु, डॉ एन पी सिंह, जिला नजारत उप समाहर्ता श्री विवेक कुमार सुमन सहित अन्य उपस्थित है।
0 Comments